अधिकारी अतिरिक्त महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) श्री संदीप खिरवार को पुलिस आयुक्त, पंचकूला का कार्यभार अतिरिक्त रूप से सौंपा

HARYANA POLICE
Haryana Government has issued transfer and posting orders of three IPS and one HPS officer with immediate effect.

चंडीगढ़, 31 अक्टूबर 2022

– हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अतिरिक्त महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) श्री संदीप खिरवार को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा पुलिस आयुक्त, पंचकूला का कार्यभार भी अतिरिक्त रूप से सौंपा है।

गृह विभाग द्वारा जारी इस आशय के आदेशानुसार  पुलिस अधीक्षक (आईटी) श्री राजेंद्र कुमार मीणा को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ- साथ श्री अभिषेक  जोरवाल की अवकाश अवधि के दौरान हरियाणा के राज्यपाल के एडीसी (पी) का अतिरिक्त कार्यभार तथा हरियाणा पुलिस सेवा के श्री सुमेर सिंह, एसपी/ एचपीयू को राज्यपाल के एडीसी (एम) स्कवाड्रन लीडर मोहन कृष्णा पी की अवकाश अवधि के दौरान राज्यपाल के एडीसी (एम) का कार्यभार भी अतिरिक्त रूप से सौंपा है।

और पढ़ें  – गुजरात चुनाव: आप ने सीएम चेहरे के लिए लोगों से मांगे सुझाव, जारी किया फोन नंबर और ईमेल आईडी

Spread the love