-मान ने रोड शो में दिखाए पंजाब के लोगों के आए जीरो बिजली बिल और 20,776 युवाओं को मिले सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र
-कहा, गुजरात के लोगों के भी बिजली बिल करेंगे जीरो, मुफ्त में देंगे अच्छी शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएं
गुजरात/चंडीगढ़, 3 दिसंबर ;-
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को अपने रोड शो के दौरान स्थानीय युवाओं को पंजाब के नौजवानों को मिले सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र दिखाए और कहा कि गुजरात में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर भारी संख्या में नौजवानों को सरकारी नौकरी देंगे।
मान ने कहा कि बेरोजगार नौजवानों को रोजगार मुहैया कराना आप सरकार की पहली प्राथमिकता होगी। ‘आप’ सरकार गुजरात के हर बेरोजगार युवा को रोजगार पाने के पर्याप्त अवसर और संसाधन मुहैया कराएगी।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को गुजरात के दाहोद, गरबाड़ा, झालोड़ और फतेहपुर के विभिन्न इलाकों में रोड शो कर ‘आप’ उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया और लोगों से इस बार गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने की अपील की।
रोड शो के दौरान मान ने लोगों को पंजाब के लोगों के पिछले महीने के आए ‘जीरो बिजली बिल’ भी दिखाए कहा कि हम भाजपा की तरफ फर्जी वादे नहीं करते। हम जो कहते हैं वह कर के दिखाते हैं। पंजाब के 61 लाख लोगों को आए जीरो बिजली बिल और हजारों नौजवानों को मिली सरकारी नौकरी इसका सबूत है।
मान ने लोगों से एक मौका आम आदमी पार्टी को देने की अपील की और कहा कि सरकार बनने पर गुजरात के भी आम लोगों के बिजली मुफ्त करेंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्कूल और अस्पताल बनाएंगे एवं लोगों को मुफ्त में अच्छी शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।