मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय सेक्टर 36-ए, चंडीगढ़ की एनएसएस इकाइयों ने भारत सरकार द्वारा आयोजित अभियान “मेरी माटी मेरा देश, माटी को नमन वीरों को वंदन” के तत्वावधान में “अमृत कलश यात्रा” का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य हमारी मातृभूमि व शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना, देश की ताकत और प्रगति के प्रति समर्पण का सम्मान करना रहा ।
यह कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ शुरू हुआ। सभी लोग अपने सुंदर सजे हुए कलश और मिट्टी को प्रिंसिपल आवास पर ले गए। कॉलेज प्राचार्या डॉ. निशा भार्गव ने भी अमृत कलश में माटी अर्पित कर “संकल्प से सिद्धि” की और छात्रों के प्रयासों की सराहना की।
इसके बाद अमृत कलश चंडीगढ़ के सेक्टर 36-ए स्थित निकटतम पुलिस स्टेशन पहुँचा जहाँ पुलिस अधिकारियों ने “संकल्प से सिद्धि” के लिए माटी अर्पित की। कर्नल एस. रविंदर सिंह सैनी, जिन्होंने सेना में 31 वर्षों तक सेवा की है, ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और स्वयंसेवकों की ऊर्जावान और जोशीली भागीदारी की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वयंसेवा के साथ सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया और उनसे प्रत्येक कार्य में अपनी क्षमताओं का सर्वोत्तम प्रदर्शन करने का आग्रह किया। कार्यक्रम का समापन अमृत कलश को कॉलेज में वापस लाए जाने के साथ हुआ। अमृत कलश यात्रा से एकत्रित माटी को अमृत वाटिका, नई दिल्ली भेजा जाएगा। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ. निशा भार्गव ने कहा कि “मेरी माटी मेरा देश” स्वतंत्रता संग्राम के अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को अमर बनाने का प्रयास है। इस अमृत कलश यात्रा ने उन अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया और हमें नए भारत के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।