— चंडीगढ़ में पार्टी को मजबूत करने के लिए जल्द ही बैठकों का दौर किया जाएगा शुरू–आहलूवालिया
चंडीगढ़, 14 अक्टूबर:
आम आदमी पार्टी की चंडीगढ़ इकाई को भंग करने के बाद पार्टी हाईकमान ने डा. एसएस अहलूवालिया को चंडीगढ़ का संयुक्त प्रभारी नियुक्त किए जाने उपरांत आज डा. अहलूवालिया ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की।
इस अवसर पर भगवंत मान ने डा. अहलूवालिया को चंडीगढ़ का संयुक्त प्रभारी नियुक्त होने पर बधाई देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की ओर से चंडीगढ़ के लोगों के हक की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समाधान करना है। जिस प्रकार पंजाब में लोगों ने आम आदमी पार्टी का एक मजबूत संगठन बनाया है, उसी प्रकार चंडीगढ़ में भी लोगों की भलाई के लिए एक मजबूत संगठन बनाया जाएगा।
इस अवसर पर डा. अहलूवालिया ने चंडीगढ़ का संयुक्त प्रभारी नियुक्त किये जाने पर मुख्यमंत्री भगवंत मान का धन्यवाद करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में चंडीगढ़ में पार्टी को मजबूत करने के लिए बैठकों का सिलसिला जल्द ही शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का मुख्य उद्देश्य लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध करवाना है।
डा. अहलूवालिया ने कहा कि 17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भगवंत मान के जन्मदिन के अवसर पर चंडीगढ़ में एक बड़ा रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों के लिए ज्यादा से ज्यादा रक्त एकत्रित करना है, ताकि किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को रक्त की कमी के कारण जान न गवानी पड़े। उन्होंने कहा कि इस रक्तदान शिविर से उन लोगों को भी मदद मिलेगी जो खून की कमी के कारण डेंगू से पीड़ित हैं.