महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू एक दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर पहुंची

राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने की अगवानी ,पुष्प गुच्छ भेंट कर किया स्वागत

जयपुर, 23 दिसम्बर 2023 
महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू एक दिवसीय यात्रा पर शनिवार को राजकीय वायुयान से जैसलमेर पहुँची। एयरफोर्स स्टेशन जैसलमेर पर महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू का स्वागत राज्यपाल श्री कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया। इस अवसर पर डिप्टी जीओसी ब्रिगेडियर श्री अनिल कुमार, एडीजी ट्रैफिक श्री हवासिंह घुमरिया,संभागीय आयुक्त जोधपुर श्री बी.एल. मेहरा,  जिला कलेक्टर श्री आशीष गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक श्री विकास सांगवान ने भी महामहिम की अगवानी की। एयरफ़ोर्स स्टेशन से राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू हेलीकॉप्टर में पोकरण के लिये रवाना हुई। जहां फ़ील्ड फायरिंग रेंज में सेना के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। महामहिम के साथ राज्यपाल श्री कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा भी पोकरण रवाना हुए।
Spread the love