राज्यपाल श्री मिश्र ने ब्राह्मण समाज दीपावली स्नेह मिलन समारोह में भाग लिया ब्राह्मण भगवान परशुराम के आदर्शों के अनुगामी -राज्यपाल

जयपुर, 25 दिसंबर 2023
राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने ब्राह्मण समाज को भगवान परशुराम के आदर्शों का अनुगामी बताते हुए राष्ट्र के विकास के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान किया है।
श्री मिश्र सोमवार को ब्राह्मण समाज दीपावली स्नेह मिलन समारोह में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम ने सदा ही माताओ और बहनों को आगे बढ़ाते हुए मानवता के लिए कार्य किया।
श्री मिश्र ने लोकतांत्रिक मूल्यों को सर्वोपरि रखते हुए सनातन भारतीय संस्कृति के संरक्षण के लिए मिलकर कार्य करने पर जोर दिया।
इससे पहले सांसद श्री रामचरण बोहरा, विधायक श्री गोपाल शर्मा, श्री प्रशांत शर्मा और मोतीडूंगरी गणेश मंदिर के महंत श्री कैलाश शर्मा ने राज्यपाल का अभिनंदन करते हुए उनकी अगवानी की।
Spread the love