पचमठा परिसर के निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने के निर्देश
भोपाल, दिसम्बर 30, 2023
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने पचमठा धाम में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि बीहर रिवर फ्रंट योजना के तहत पचमठा परिसर के सौन्दर्यीकरण और निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराएं। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। सीसी रोड बनाने तथा पेवर ब्लाक लगाने का कार्य तत्काल शुरू करें। पचमठा आदि गुरू शंकराचार्य जी की विन्ध्य क्षेत्र की यात्रा की स्मृतियाँ संजोये हुए है। इसका धार्मिक रूप से बहुत महत्व है। इस स्थान के विभिन्न निर्माण कार्य पूरे होने के बाद पचमठा धाम धार्मिक पर्यटन का केन्द्र बनेगा। उप मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण, बाउन्ड्रीवाल निर्माण, सड़क निर्माण तथा सौन्दर्यीकरण के कार्यों के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए।
उप मुख्यमंत्री ने पचमठा धाम के शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा मंदिर के सौन्दर्यीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया। इसके बाद उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने घोघर मोहल्ले में पुराने डाकघर के सामने जल भराव के संबंध में मिली शिकायत पर मौका निरीक्षण किया। उन्होंने आवश्यक निर्माण कार्य कराकर जल भराव की समस्या दूर करने के निर्देश दिए।