मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी, करणपुर में अब तक 10 करोड़ 3 लाख रूपए से अधिक मूल्य का सीजर, 24 सेक्टर ऑफिसर, 2 एरिया मजिस्ट्रेट तैनात
जयपुर, 4 जनवरी 2024
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार करणपुर विधानसभा स्थगित चुनाव 2023 के संदर्भ में गुरूवार 4 जनवरी को डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय श्रीगंगानगर से मतदान दलों को तृतीय व अंतिम प्रशिक्षण देकर रवानगी दी गई। करणपुर विधानसभा क्षेत्र में 249 मतदान केन्द्रों में मतदान होगा, जहां मतदाता प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि करणपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 24 सेक्टर ऑफिसर तैनात किए गए हैं जबकि 10 रिजर्व में रखे गए हैं। करणपुर एवं पदमपुर के लिए 2 एरिया मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं।
श्री गुप्ता ने बताया कि कुल 249 मतदान केंद्रों में प्रत्येक मतदान केंद्र पर चार कर्मचारी और एक पुलिसकर्मी, 8 बूथों पर महिला कार्मिक, 8 बूथों पर युवा कार्मिक, 1 बूथ पर दिव्यांग कार्मिक रहेंगे वहीं संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। सभी मतदान बूथों पर मतदान हेतु व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है, जिसका लाभ लेते हुए वहां आने वाले दिव्यांगजन एवं 80 वर्ष की आयु के वरिष्ठ मतदाता अपना मत बिना किसी असुविधा के डाल सकते हैं।