जिला प्रशासन के प्रयास को सफलता मिली

District Administration’s Efforts Bear Fruit
ਬੀ ਪੀ ਸੀ ਐਲ ਲਾਲੜੂ ਡਿਪੂ ਤੋਂ ਸਪਲਾਈ ਸੇਵਾਵਾਂ ਮੁੜ ਬਹਾਲ
बीपीसीएल लालड़ू डिपो से आपूर्ति सेवाएं बहाल
डिपो पंजाब, हिमाचल और हरियाणा को तेल और एलपीजी गैस की आपूर्ति करता है
डेराबस्सी (साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर), 02 जनवरी 2024
भारत पेट्रोलियम कंपनी लिमिटेड के लालड़ू प्लांट से तेल और रसोई गैस की आपूर्ति फिर से शुरू करने के जिला प्रशासन साहिबजादा अजीत सिंह नगर के प्रयासों को देर शाम सफलता मिल गई।इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्रीमती आशिका जैन ने बताया कि टैंकर ऑपरेटरों की हड़ताल से उत्पन्न बाधा को दूर करने के लिए जिला प्रशासन सुबह से ही कड़ी मेहनत कर रहा है। एसडीएम डेराबस्सी, एसपी (ग्रामीण) मनप्रीत सिंह और एएसपी डेराबस्सी सुश्री दर्पण अहलूवालिया सक्रिय रूप से टैंकर ऑपरेटरों को जिले में परिचालन शुरू करने के लिए मना रहे थे। अंत में, वे (टैंकर ऑपरेटर) जिला प्रशासन से सहमत हुए और तेल और एलपीजी परिवहन के लिए मान गए।
उन्होंने कहा कि यह डिपो पंजाब और हिमाचल प्रदेश के अलावा हरियाणा के कुरूक्षेत्र, हिसार और रोहतक जिलों में भी सप्लाई करता है।उपायुक्त ने जिलेवासियों को तेल एवं रसोई गैस की कोई कमी नहीं होने का आश्वासन देते हुए कहा कि जिले में ईंधन एवं रसोई गैस की आपूर्ति बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है, ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हो।
उन्होंने जिलेवासियों से इन आवश्यक वस्तुओं के अनावश्यक भंडारण के पीछे न भागने की अपील करते हुए कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें पेट्रोल पंपों पर अराजकता जैसी स्थिति पैदा नहीं करनी चाहिए।उन्होंने आगे कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों के मुताबिक शहरवासियों को तेल और रसोई गैस लेने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।
उन्होंने आगे कहा कि दवा और दूध जैसी अन्य जरूरी आपूर्ति भी बंद नहीं होने दी जाएगी।
Spread the love