जयपुर, 8 जनवरी 2024
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने सोलहवीं राजस्थान विधानसभा में गृह समिति का गठन कर सभापति सहित चौदह सदस्यों का मनोनयन किया है।
विधानसभा अध्याक्ष श्री वासुदेव देवनानी द्वारा राजस्थान विधानसभा के प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियमों के नियम 249 के अन्तर्गत गठित गृह समिति में विधायक श्री पुष्पेंन्द्र सिंह को सभापति मनोनीत किया गया है। अध्यक्ष श्री देवनानी ने समिति में विधायक श्री सुरेन्द्र सिंह राठौड, श्री श्रीचन्द कृपलानी, श्री केसाराम चौधरी, श्री फूल सिंह मीणा, श्री संदीप शर्मा, श्रीमती शोभा चौहान, श्री जितेन्द्र कुमार गोठवाल, श्री महेन्द्र जीत सिंह मालविया, श्री अनिल कुमार शर्मा, श्री बृजेन्द्र सिंह ओला, श्री टीकाराम जूली, श्री राजकुमार रोत और श्री चन्द्रभान सिंह चौहान को सदस्य मनोनीत किया है।
विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री महावीर प्रसाद शर्मा द्वारा इस आशय का बुलेटिन जारी किया गया है।