नवीकरणीय ऊर्जा में राजस्थान बन सकता है देश का प्रमुख हब वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में उद्योग मंत्री तथा ऊर्जा मंत्री ने निवेशकों से की चर्चा

जयपुर, 10 जनवरी 2024

गुजरात के गांधी नगर में बुधवार से प्रारम्भ हुई तीन दिवसीय वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट-2024 में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहे उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ तथा ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री हीरालाल नागर ने टाटा पावर, अडाणी, टोरेंट सहित ऊर्जा क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों के प्रमुखों तथा उनके शीर्ष प्रबंधन के साथ राजस्थान में निहित व्यापक सम्भावनाओं को लेकर मुलाकात की।
दोनों मंत्रियों ने कहा कि राजस्थान की भौगोलिक परिस्थितियां प्रमुख रूप से नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन के लिए अनुकूल है। राजस्थान सौर एवं पवन ऊर्जा के क्षेत्र में देश का प्रमुख हब बनकर उभर सकता है। उन्होंने थर्मल, सोलर, पवन एवं हाइड्रो ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में इन निवेशकों को राजस्थान आने के लिए आमंत्रित किया और कहा कि राजस्थान सरकार इस दिशा में उन्हें हरसंभव सहयोग करेगी।
उद्योग मंत्री श्री राठौड़ एवं ऊर्जा मंत्री श्री नागर ने इस दौरान अडानी ग्रुप के चेयरमैन श्री गौतम अडानी, टाटा कैमिकल्स के एमडी श्री एन मुकुंदन, टाटा पावर के एमडी श्री आशीष खन्ना, टोरेन्ट पावर के एमडी श्री जिनल मेहता, रसना ग्रुप के चेयरमैन श्री पिरूज खंबाटा आदि उद्यमियों से प्रदेश के औद्योगिक विकास तथा एनर्जी सेक्टर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में गहन सार्थक चर्चा की। इस दौरान वन एवं पर्यावरण विभाग के अति. मुख्य सचिव श्री शिखर अग्रवाल तथा रीको के प्रबंध निदेशक श्री सुधीर कुमार शर्मा भी मौजूद रहे
Spread the love