नरेला विधानसभा के छोला दशहरा मैदान पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

विकसित भारत संकल्प यात्रा: मंत्री श्री सारंग ने किया डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन का अवलोकन, विद्यार्थियों से किया संवाद

भोपाल, 12 जनवरी 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के नेतृत्व में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शुक्रवार को नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 76 छोला दशहरा मैदान पहुंची। सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने यात्रा अंतर्गत शिविर में सम्मिलित हुए। मंत्री श्री सारंग ने योजनाओं के पात्र हितग्राहियों से संवाद भी किया। उन्होंने मोदी सरकार की गारंटी की गाड़ी में ‘विकसित भारत’ पर आधारित फिल्म भी देखी।

मंत्री श्री सारंग ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन वैन का भी अवलोकन किया। उन्होंने वैन में कंप्यूटर प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों से संवाद कर सुविधाओं की जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत यह डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन वैन विद्यार्थियों को निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण देगी।

Spread the love