शिक्षा मंत्री ने गरीब परिवार के बीच किया भोजन

कहा – आज का दिन खास.. मां के हाथ के भोजन की याद आ गई, हुए भावुक

जयपुर, 15 जनवरी 2024

कोटा के रामगंज मंडी में सोमवार को शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री श्री मदन दिलावर ने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। वही दोपहर में मंत्री श्री दिलावर अचानक एक झुग्गी झोपड़ी में पहुंच गए जहां उन्होंने गरीब परिवार के बीच भोजन किया। भोजन करने के बाद मंत्री श्री मदन दिलावर ने परिवार जनों से बात की जिसमें मंत्री भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि जब मां थी तो उनके हाथो के भोजन का स्वाद ऐसा ही था जैसा संतोष बाई ने भोजन करवाया। दिलावर ने कहा कि गरीब परिवार है लेकिन उनका मन धनवान है।

मंत्री को भोजन करवाने में परिवार के सदस्यों में खुशी की लहर छाई रही। जहां संतोष बाई ने मंत्री और उनके सहयोगियों को भोजन करवाया।

संतोष बाई ने कहा कि 5 बच्चे है गरीब परिस्थितियों में होने से बच्चो की शिक्षा भी नहीं हो पा रही। घर भी कच्चा है। ऐसे में मंत्री ने संतोष बाई की मांग पर अधिकारियों को निर्देश दिया और बच्चो की उच्च शिक्षा का भी आश्वासन दिया। संतोष बाई ने कहा कि कभी सोचा भी नहीं था कि मंत्री हमारे घर आकर भोजन करेंगे। एक पल तो मुझे लगा भगवान मेरी झोपड़ी में आए है।

उन्होंने मंत्री दिलावर से मकान का पट्टा बनाने की मांग की। ऐसे में मंत्री दिलावर ने मौके पर ही पालिका ईओ को परिवार के कच्चे मकान का पट्टा जारी कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभार्थी बनाने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने संज्ञान लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं गरीब परिवार में 5 बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए मंत्री ने भरोसा दिलाया।

Spread the love