एमसीएम ने वित्तीय साक्षरता पर सत्र आयोजित किया

Principal Dr Nisha Bhargava
एमसीएम ने वित्तीय साक्षरता पर सत्र आयोजित किया

चंडीगढ़, 30 जनवरी 2024

मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय,चंडीगढ़ की विकसित भारत अभियान समिति ने नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के सहयोग से ‘वित्तीय साक्षरता’ पर एक ऑनलाइन सत्र का आयोजन किया। एनएसई से श्री अमित सत्र में बतौर मुख्य वक्ता शामिल हुए, जिन्होंने प्रतिभागियों को वित्तीय साक्षरता के महत्व और मुद्रा कैसे उनके लिए कार्य कर सकती है पर विस्तृत मार्गदर्शन किया। सेवानिवृत्ति के बाद की मौद्रिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए म्यूचुअल फंड की कार्य प्रक्रिया और वित्तीय नियोजन रणनीतियों के साथ वित्तीय नियोजन के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की गई। सत्र का समापन विद्यार्थियों की छोटी बचत और निवेश विकल्पों पर केंद्रित प्रश्नों के स्पष्टीकरण के साथ हुआ।

प्राचार्या डॉ. निशा भार्गव ने विद्यार्थियों को वित्तीय कौशल के महत्वपूर्ण ज्ञान से लैस करने के इस प्रयास की सराहना की। सत्र के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, उन्होंने जोर देकर कहा कि वित्तीय मामलों के बारे में व्यावहारिक जागरूकता जरूरी है क्योंकि यह सही योजना के माध्यम से भविष्य की वित्तीय स्वतंत्रता सुनिश्चित करती है।

Spread the love