किसानों के अधिकारों की माँगें पूरी की जाएँ: संधवां

Kultar Singh Sandhwan(2)
Mr. Kultar Singh Sandhwan
किसानों पर पुलिस कार्रवाई की निंदा की
केंद्र सरकार को खुली चर्चा के लिए आगे आने के लिए कहा

चंडीगढ़, 14 फरवरी 2024

पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने किसानों पर पुलिस की धक्केशाही को लोकतांत्रिक अधिकारों की घोर उल्लंघना करार देते हुए कहा कि किसानों के अधिकारों की माँगें पूरी की जाएँ और उनको खुली विचार-चर्चा के लिए बुलाया जाये।

राष्ट्रीय राजधानी के रास्ते में बैरीकेडिंग और अन्य रूकावटें डालने की निंदा करते हुए स. संधवां ने इसको लोकतंत्र पर बड़ा हमला करार दिया, जिस दौरान अधिकारियों द्वारा लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को बेरहमी से कुचला गया। उन्होंने कहा कि यह अफ़सोस की बात है कि केंद्र सरकार ने किसानों के साथ किए वायदों पर कोई कार्यवाही न करते हुए हालात इस हद तक बिगडऩे दिए।

स्पीकर ने कहा कि मोदी सरकार पिछले 10 सालों के दौरान किसानों के साथ किए वायदों को पूरा करने में नाकाम रहने के बाद उनकी आवाज़ को दबाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि कँटीली तार, ड्रोन के ज़रिये आँसू गैस, कीलें और अन्य तरीकों से हमारे अपने किसानों को रोकने की कोशिश की जा रही है। यह कहते हुए कि तानाशाही के दिन चले गए हैं, उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक सरकारें लोगों के लिए होती हैं, लोगों के विरुद्ध नहीं।

Spread the love