गांवों में घर-घर कचरा संग्रहण के लिए वाहनों का क्रय किया जाए —पंचायतीराज मंत्री

जयपुर, 19 फरवरी 2024

पंचायतीराज मंत्री श्री मदन दिलावर ने निर्देश दिये कि गांवों में घर-घर से कचरा संग्रहण के लिए आवश्यकतानुसार वाहनों का क्रय किया जाए अथवा किराये के वाहनों से यह कार्य करवाया जाए। श्री दिलावर सोमवार को सचिवालय में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) की समीक्षा कर रहे थे।

बैठक में पंचायतीराज मंत्री ने कहा कि गांव में वास्तविक रूप से सफाई हो, यह सुनिश्चित किया जाये तथा नरेगा योजनान्तर्गत अधिक से अधिक व्यक्तिगत एवं सामुदायिक सोख्ता गड्ढों का अभियान चलाकर निर्माण करवाया जाये।

उन्होंने निर्देश दिये कि महात्मा गांधी नरेगा से सफाई कर्मियों को लगाने हेतु नियमों का परीक्षण कर भारत सरकार से इस संबंध में निवेदन किया जाएगा। जिन गावों में घर-घर से कचरा संग्रहण होने की सूचना प्राप्त हो रही है, उनमें वास्तविक स्थिति का आंकलन करने हेतु औचक निरीक्षण होगा।

श्री दिलावर ने गांव में स्वच्छता सहित समस्त कार्यों हेतु वर्तमान में प्रचलित बी.एस.आर. दरों की भी आवश्यकतानुसार समीक्षा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राज्य वित्त आयोग एवं 15वें वित्त आयोग में उपलब्ध राशि को अधिक से अधिक स्वच्छता के कार्यों हेतु उपयोग करने के लिए नियमों में संशोधन का भी परीक्षण किया जाए। गांव में सार्वजनिक स्थानों एवं तालाबों पर किये गये अतिक्रमणों को सर्वे कर चिन्हित किया जाए।

समीक्षा बैठक में शासन सचिव, पंचायती राज विभाग एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रां) के अधिकारी उपस्थित थे।

 

Spread the love