राजस्व मामलों का समयबद्ध हो निस्तारण- जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह

-राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

डूंगरपु,र 20 फरवरी 2024

जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को ईडीपी सभागार में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिला कलक्टर सिंह ने समस्त राजस्व संबंधित मामलों की विस्तार से समीक्षा करते हुए पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत लंबित मामलों की 100 प्रतिशत केवाईसी करने के निर्देश दिए। राजकीय विभागों, संस्थाओं के बकाया भूमि आवंटन के मामलों में शीघ्र नियमानुसार आवंटन करने, खातेदारी अधिकार, संपर्क पोर्टल, एफ.आर.ए. प्रकरण, धारा 251 के प्रकरणों का भी समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने राजस्व न्यायालय में पांच एवं 10 वर्ष से अधिक पुराने लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए त्वारित निस्तारण करने के निर्देश दिए।
समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक लेकर पानी, बिजली, सड़क एवं अन्य समस्त ब्लॉक स्तरीय समस्याओं का निराकरण करने व कानून व्यवस्था पर भी समग्र निगरानी रखने के निर्देश दिए। आगामी बैठक से पूर्व समस्त बकाया मामलों का शत प्रतिशत निस्तारण करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर कुलराज मीणा ने आगामी लोकसभा चुनाव की पूर्व तैयारी करते हुए समस्त चुनाव संबंधी निर्देशों का पालन करने के साथ ही विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन करने एवं उनकी नियमित बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिले के सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं संबंधित जिला कार्यालय अनुभाग के शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

Spread the love