अमृतसर, 17 जून 2024
मुस्लिम भाईचारे का प्रमुख त्यौहार
ईद-उल-अजहा अर्थात बकरीद सोमवार को मनाई गईं।
अमृतसर के विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज भी पढ़ी गईं , जिसमें आपसी सद्भाव, तरक्की
आदि की कामना की गईं । केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ अजय गुप्ता ने बकरीद पर हॉल बाजार स्थित जामा मस्जिद, होटल रमाडा के सामने मस्जिद और बाजार सिरकीबंदा स्थित मस्जिद में जाकर मुस्लिम भाईचारे को मुबारकबाद दी। इस अवसर पर विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि बकरीद मुस्लिमों के सबसे बड़े त्यौहारों में से एक है। उन्होंने कहा कि इस्लाम धर्म में बकरीद के दिन को बलिदान का प्रतीक माना जाता है। उन्होंने कहा कि पैगंबर हजरत इब्राहिम ने अल्लाह की इबादत में खुद को समर्पित कर दिया था। हॉल बाज़ार जामा मस्जिद में युसाफ खान ने विधायक डॉ गुप्ता का मुंह मीठा करवाया और मस्जिद में आने पर धन्यवाद किया।रामाडा के सामने मस्जिद में खुर्शीद अहमद ने विधायक डॉक्टर गुप्ता का धन्यवाद करते हुए उनका सम्मान भी किया।
MLA