भाजयुमो ने आयोजित किया‘ अंधकार से प्रकाश की ओर’ ‘कमल कंदील’ अभियान

G Kishan Reddy(2)
भाजयुमो ने आयोजित किया‘ अंधकार से प्रकाश की ओर’ ‘कमल कंदील’ अभियान

जम्मू, 27 सितम्बर 2024

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शुक्रवार शाम को जम्मू के मुबारक मंडी विरासत परिसर से ‘कमल कंदील’ अभियान के साथ ‘अंधकार से प्रकाश की ओर’ के नारे के साथ शुरुआत की। यह अभियान केंद्रीय मंत्री और जम्मू-कश्मीर चुनाव के प्रभारी जी. कृष्णा रेड्डी द्वारा भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष सत शर्मा की मौजूदगी में शुरू किया गया, जो इस तरह का पहला अभियान है।

यह कार्यक्रम आज शाम को बीजेपी की युवा शाखा द्वारा आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व अध्यक्ष अरुण प्रभात ने किया।इस अवसर पर अमनदीप सिंह, अभिषेक सलाथिया, राकेश गुप्ता, लवदेवल शर्मा, गुरदीप चिब, रोबिन शर्मा, शुभम मन्हास, हरीश शर्मा, सोनू पंडित, रोहित मेहरा, साहिल मेहरा और अन्य भी उपस्थित थे।बीजेपी ने इस अभियान की शुरुआत के लिए मुबारक मंडी विरासत परिसर को चुना, ताकि यह संदेश दिया जा सके कि पार्टी जम्मू-कश्मीर को महाराजा हरि सिंह के सपनों के अनुरूप बनाना चाहती है।

‘अंधकार से प्रकाश की ओर’ के नारे के साथ ‘कमल कंदील’ अभियान का अर्थ है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर शांति और विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है, ऐसा पार्टी के प्रवक्ता ने कहा।

उन्होंने कहा कि युवा मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं और जम्मू-कश्मीर में पूरी तरह से शांति है। विधानसभा चुनाव के दो चरणों में बड़ी संख्या में मतदाताओं की भागीदारी ने पहले ही यह संदेश दे दिया है कि हम ‘अंधकार से प्रकाश की ओर’ बढ़ना शुरू कर चुके हैं।

Spread the love