एस.सी छात्रवृत्ति घोटाले में शामिल आधिकारियों और नेताओं को बचा रही है कैप्टन सरकार – सरबजीत कौर माणूंके

Captain Govt protecting leaders involved in multi-crore SC Scholarship scam: Sarabjit Manunke

एस.सी छात्रवृत्ति घोटाले में शामिल आधिकारियों और नेताओं को बचा रही है कैप्टन सरकार – सरबजीत कौर माणूंके

चंडीगढ़, 23 नवंबर 2020

कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार भ्रष्टाचार के दोषों में घिरने वाले अफसरों, नेताओं को सजा देने की बजाए मान-सम्मान के साथ नवाजा जा रहा है और अतिरिक्त पदभार दे कर दूसरी सीटों पर भी घपले करने का मौका दिया जा रहा है। यह प्रगटावा आम आदमी पार्टी के हैडक्वाटर से जारी एक बयान में विधायक सरबजीत कौर माणूंके और बुढलाडा से विधायक प्रिंसीपल बुद्ध राम ने कैप्टन सरकार की ओर से छात्रवृत्ति घोटाले में शामिल आधिकारियों को अतिरिक्त पदभार दिए जाने पर टिप्पणी करते किया।

‘आप’ विधायकों ने कहा कि कैप्टन सरकार आर्थिक संकट का सामना करके अपना जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए पढ़ाई कर रहे दलित विद्यार्थियों के हक ही हड़पने में लग गई है। नेताओं ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त प्रबंधों के वायदों पर ड्रामेबाजी करने वाली कैप्टन सरकार अब भ्रष्ट आधिकारियों और नेताओं को बचाने के यत्न कर रही है। उन्होंने कहा कि यह भी कितनी बेशर्मी की बात है कि लोगों की आंखों में धूल झोंकने के लिए सही जांच न करवाके सबको क्लीन चिट्ट दे दी। नेताओं ने कहा कि कैप्टन सरकार के राज में किसी भी वर्ग के हित सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने जहां गरीब विद्यार्थियों को उत्साहित करना था, उल्टा वहां उनके वजीफों का पैसा खा कर ही अपनी जेबें भर ली है। नेताओं ने कहा कि यह कैप्टन सरकार का असली चेहरा है। जिन आधिकारियों को भ्रष्टाचार के दोष में सजाएं मिलनी चाहिए थी, अब उन को अतिरिक्त पदभार दे कर नवाजा जा रहा है, यह कैप्टन सरकार का दलित हकों को सुरक्षित करने के झूठ का पर्दाफाश करता है।

‘आप’ के विधायकों ने कहा कि आम आदमी पार्टी लोगों के हितों की लड़ाई करती आ रही है, भ्रष्टाचार करने वाले आधिकारियों या मंत्रियों को लोगों की कचहरी में हर स्तर पर लेकर जाएंगे। भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध ‘आप’ पहले भी लड़ती आ रही है और आने वाले समय में भी तीखा संघर्ष किया जाएगा।

Spread the love