विधायक डॉ अजय गुप्ता ने कैंप लगाकर भारी संख्या में जरूरतमंद लोगों के बुढ़ापा, विधवा और अंगहीन पेंशन फार्म भरवाए

अमृतसर, 11 जनवरी 2025
केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता ने आज अंनगढ़ फकीर सिंह कॉलोनी और शास्त्री मार्केट में पेंशन लगवाने की  कैंप लगाए। विधायक डॉ गुप्ता ने मौके पर ही भारी संख्या में जरूरतमंद लोगों के बुढ़ापा,विधवा और अंगहीन पेंशन फार्म भरवाए। कैंप में मौके पर ही पेंशन भरने वाले क्लर्क और सुविधा केंद्र में कार्य करने वाले मुलाजिमों  को बुलाया गया। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि इस तरह के कैंपों का वह लगातार केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक इलाके में करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि कैंप में लोगों ने उनको बताया कि वह पिछले कई महीनो से अपनी पेंशन लगवाने के लिए कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने विधायक डॉ गुप्ता का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज एक ही दिन में उनके पेंशन के फॉर्म भरे जा सके हैं। विधायक गुप्ता ने कहा कि पेंशन के फॉर्म भरे ही नहीं गए, इनको जल्द लागू भी करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पेंशन लगाने वाले कैंप में लोग अपना आधार कार्ड, अपनी फोटो,वोटर कार्ड और बैंक की पासबुक साथ लेकर आए। उन्होंने कहा कि लोगों से राशन कार्ड ना बनने की भी शिकायतें मिल रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द पोर्टल शुरू हो जाएगा और सभी के शेष रहते राशन कार्ड और नीले कार्ड बन जाएंगे। उन्होंने कहा कि पी एम ए यू के अंतर्गत लोगों के मकान की छते बदलने के भी प्रत्येक सप्ताह कैंप लगाने का सिलसिला जारी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज फकीर सिंह कॉलोनी के लोगों ने भी अपने घरो की टूटी और लक्कड़ के बालों की छते दिखाई है। उन्होंने कहा कि अगली सप्ताह इसी स्कूल में
पी एम ए यू का भी कैंप लगाया जाएगा।विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि फकीर सिंह कॉलोनी, गुजराती बस्ती, बांग्ला बस्ती और भद्रकाली में भी आने वाले दिनों में पेंशन और पी एम ए यू के कैंप लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि लोग इन कैंपों में बढ़-चढ़कर भाग लेकर लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि पंजाब के  माननीय मुख्यमंत्री  भगवंत सिंह मान की सरकार लोगों के प्रत्येक तरह की सहुलते देने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि लोगों का किसी भी तरह का समय बर्बाद ना हो जिस कारण अधिकारियों को लोगों के बीच लाकर सहुलते  प्रदान करवाई जा रही है।
Spread the love