अबोहर से अयोध्या तक दौड़े मोहब्बत को डिप्टी कमिश्नर व एसएसपी ने किया सम्मानित

फाजिल्का 5 फरवरी 2025

फाजिल्का जिले के गांव किलियांवाली के छह वर्षीय मोहब्बत को आज जिले की डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू आईएएस और एसएसपी श्री वरिंदर सिंह बराड़ ने सम्मानित किया।

यूकेजी कक्षा का छात्र मोहब्बत गत दिवस अपने पिता रिंकू की देखरेख में भगवान श्री राम चंद्र जी के मंदिर में माथा टेकने के लिए अबोहर से अयोध्या तक दौड़कर गया था।

मोहब्बत ने 14 दिसंबर 2024 को अबोहर से दौड़ शुरू की और 11 जनवरी 2025 को भगवान श्री राम चंद्र जी की जन्मभूमि अयोध्या पहुंचा था । आज जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित करते हुए डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू ने मोहब्बत व उसके माता-पिता का हौसला बढ़ाया और कहा कि फाजिल्का जिले को इस प्रतिभाशाली बच्चे पर गर्व है। उन्होंने कहा कि यह बच्चा अन्य बच्चों के लिए भी प्रेरणा बनेगा, जो छोटी सी उम्र में कुछ बड़ा करने के लिए आगे आएंगे।

एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ ने कहा कि यह बच्चा पूरे समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है और हमारे युवाओं को भी इससे मार्गदर्शन लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों में विशेष कौशल होता है और जिला प्रशासन व पुलिस विभाग उनके कौशल को और निखारने में अभिभावकों को पूर्ण सहयोग देगा। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस ने उन्हें 10 फरवरी को फाजिल्का में आयोजित की जा रही खेल प्रतियोगिताओं में भी आमंत्रित किया है ताकि इसकी प्रेरक कहानी दूसरों के लिए शिक्षा बन सके। इस अवसर पर एसपी प्रदीप सिंह संधू भी उपस्थित थे।

Spread the love