हैफेड मलावी और अन्य अफ्रीकी देशों को चावल और सरसों तेल करेगा निर्यात

HAFED explores export opportunities of Rice and Mustard Oil to Malawi and other African countries

हैफेड मलावी और अन्य अफ्रीकी देशों को चावल और सरसों तेल करेगा निर्यात

चंडीगढ़, 19 दिसंबर- हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति और विपणन संघ लिमिटेड (हैफेड) द्वारा निर्मित गुणवत्तापूर्ण उत्पादों को अब अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी नई पहचान मिलेगी। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए हैफेड मलावी और अन्य अफ्रीकी देशों को चावल और सरसों तेल के निर्यात करने के दिशा में बढ़ रहा है और इसके लिए संभावनाएं तलाशी जा रही हैं।

हैफेड के प्रबंध निदेशक श्री डी.के. बेहरा ने यह जानकारी भारत में मलावी के उच्चायुक्त मिस्टर जॉर्ज म्कोंडिवा के पंचकूला में हैफेड कॉर्पोरेट कार्यालय के दौरा करने के दौरान दी। मिस्टर जॉर्ज म्कोंडिवा ने हैफेड के चेयरमैन श्री कैलाश भगत और प्रबंध निदेशक श्री डी.के. बेहरा तथा हैफेड के अन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की।

हैफेड द्वारा किए जाने वाले कार्यों की सराहना करते हुए मलावी के उच्चायुक्त ने आश्वासन दिया कि चावल और सरसों तेल के निर्यात के लिए मलावी और हैफेड के बीच आपसी सहयोग बढऩे से निकट भविष्य में दोनों देशों को लाभ होगा। बैठक के दौरान खाद्यान्न की खरीद, प्रसंस्करण, विभिन्न उपभोक्ता उत्पादों के विपणन जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

डी. के. बेहरा ने बताया कि मिस्टर जॉर्ज म्कोंडिवा ने हैफेड को मलावी और अन्य अफ्रीकी देशों को चावल और सरसों के तेल के निर्यात करने के लिए अवसरों को तलाशने के लिए कहा है, क्योंकि हैफेड के कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की उत्पादन लागत कम है। मिस्टर जॉर्ज म्कोंडिवा ने हैफेड उत्पादों की गुणवत्ता की भी सराहना की और कॉर्पोरेट कार्यालय परिसर में स्थित हैफेड बिक्री आउटलेट का भी दौरा किया।

बैठक में हैफेड के प्रबंध निदेशक श्री डी.के. बेहरा ने हैफेड की विभिन्न गतिविधियों पर एक विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया और गुणवत्तापूर्ण  उत्पादों जैसे चावल व कच्ची घानी (कोल्ड प्रेस्ड) सरसों के तेल के मूल्य निर्धारण की प्रक्रिया और विपणन के बारे में बताया । ये उत्पाद हरियाणा ही नहीं बल्कि बाहर भी बहुत लोकप्रिय हैं । उन्होंने आश्वासन दिया कि हैफेड मलावी सहित सभी अफ्रीकी देशों में अपने विभिन्न उपभोक्ता उत्पादों का निर्यात करने के लिए तैयार है।

Spread the love