हरियाणा सरकार ने पाँच आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए

Deputy Superintendent suspended for not issuing orders through HRMS software

हरियाणा सरकार ने पाँच आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए

चंडीगढ़, 8 फरवरी- हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से पाँच आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।

         कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण और रोजगार विभाग के महानिदेशक और सचिव तथा वित्त विभाग के सचिव श्री पी. सी. मीणा को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा सीपीग्राम पीजी पोर्टल के नोडल अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है।

         निदेशक, आयुष और स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव श्री अतुल कुमार को हरियाणा राज्यपाल का सचिव नियुक्त किया गया है।

         निदेशक, भूमि जोत चकबंदी एवं भू-रिकार्ड तथा विशेष अधिकारी (मुख्यालय) एवं विशेष एल.ए.ओ, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की विशेष सचिव तथा वित्त विभाग की विशेष सचिव व सीपीग्राम पीजी पोर्टल की नोडल अधिकारी आमना तसनीम को निदेशक, भूमि जोत चकबंदी एवं भू-रिकार्ड तथा विशेष अधिकारी (मुख्यालय) एवं विशेष एल.ए.ओ तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का विशेष सचिव लगाया गया है।

         सोनीपत के उपायुक्त श्याम लाल पूनिया को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा जगदीश शर्मा की प्रशिक्षण अवधि के दौरान नगर निगम, सोनीपत के आयुक्त तथा सोनीपत के जिला नगर आयुक्त का कार्यभार सौंपा गया है।

         हिसार की उपायुक्त प्रियंका सोनी को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा अशोक कुमार गर्ग की प्रशिक्षण अवधि के दौरान नगर निगम, हिसार के आयुक्त तथा हिसार के जिला नगर आयुक्त का कार्यभार सौंपा गया है।

Spread the love