चंडीगढ़, 16 फरवरी:
ग्रेटर मोहाली एरिया डिवैल्पमैंट अथॉरिटी (गमाडा) द्वारा ईकौ सिटी-2, न्यू चंडीगढ़ में 289 रिहायशी प्लॉटों का ड्रा 22 फरवरी, 2021 को निकाला जाएगा।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए गमाडा के एक प्रवक्ता ने बताया कि इन प्लॉट्स के लिए योग्य पाए गए आवेदनकर्ताओं की सूची गमाडा की वैबसाईट पर डाल दी गई है और ड्रा 22 फरवरी को प्रात:काल 11 बजे कम्युनिटी सैंटर, पूर्व प्रीमियम अपार्टमैंट, सैक्टर-88, एस.ए.एस. नगर में निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि ड्रा के नतीजे 23 फरवरी, 2021 को गमाडा की वैबसाईट पर डाल दिए जाएंगे। बताने योग्य है कि गमाडा द्वारा ईको सिटी-2 में 200, 300, 400, 450, 500, 1000 और 2000 वर्ग गज के रिहायशी प्लॉट्स का ड्रा निकाला जाना है।