नरिन्दर पाल वर्मा लाली ने पनसप के सीनियर वाइस चेयरमैन का पद संभाला

Narinder Pal Verma Lali assumes charge of Senior vice Chairman PUNSUP
चंडीगढ़, 18 फरवरीः
पनसप के नव-नियुक्त सीनियर वाइस चेयरमैन नरिन्दर पाल वर्मा लाली ने आज अपना पद पंजाब के कैबिनेट मंत्री श्री भरत भूषण आशु, स. भरत इन्द्र सिंह चाहल, सलाहकार, मुख्यमंत्री पंजाब की हाजिरी में संभाल लिया।
इस मौके पर श्री नरिन्दर पाल वर्मा लाली ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह का धन्यवाद करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब की तरफ से उनको बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई है और इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाने का यत्न करेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब राज्य खेती आधारित आर्थिकता वाला राज्य है और पनसप विभाग की इसमें बहुत अहम भूमिका है क्योंकि यह सीधा किसानी के साथ जुड़ा हुआ है। इस मौके पर अन्यों के इलावा संजीव शर्मा बिट्टू मेयर पटियाला, श्री दिलराज सिंह आई.ए.एस., एम.डी. पनसप, श्री के.के. शर्मा चेयरमैन पी.आर.टी.सी., संजीव गर्ग कमिशनर आर.टी.आई, बिमला देवी, सीनियर वाइस चेअरपर्सन पंजाब राज महिला आयोग, अनिल मेहता सीनियर वाइस चेयरमैन पंजाब खादी बोर्ड, जगजीत सिंह सग्गू सीनियर वाइस चेयरमैन रमगढ़िया वैलफेयर बोर्ड के, वेदा कपूर वाइस चेयरमैन पब्लिक हैल्थ, श्री के.के. मल्होत्रा प्रधान जिला कांग्रेस कमेटी पटियाला श्री निम्पी एम.सी., एडवोकेट एच पी एस वर्मा, श्री होबी धालीवाल, श्री अजनीश चेयरमैन को-आॅप्रेटिव, अनिल कुमार, अमित कम्बोज, अशवनी  कुमार, डैबी सोढी, चैधरी रणधीर सिंह चेयरमैन डेयरी फार्मा हरियाणा, नरेश दिढ़बा एम.सी., श्री इन्द्रजीत दूआ अनुज खोसला चेयरमैन ए.उ.आई.सी.डी.हरियाना, सुरिन्दर कम्बोज, रमणीक बांसल समेत पटियाला से सम्बन्धित कई आदरणिय शामिल थे।
Spread the love