महिला दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ के टैगोर थियेटर में ‘अपराजिता-2021’ नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा

Haryana Government to celebrate International Women's Day on March 8, 2021

महिला दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ के टैगोर थियेटर में ‘अपराजिता-2021’ नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा

चंडीगढ़, 4 मार्च-हरियाणा के कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा आगामी 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ के टैगोर थियेटर में ‘अपराजिता-2021’ नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

विभाग के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में  बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल, विशेष अतिथि के तौर पर हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन तथा सम्मानित अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव योगेंद्र चौधरी उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने बताया कि उस दिन टैगोर थियेटर में जहां दिन में दृश्य कला विधा पर आधारित ‘प्रस्तर धातु, चित्र संवाद’ विषय पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी वहीं सायं के समय में नारी शक्ति पर आधारित नाटक ‘कितने चेहरे कितने मुखौटे’, ‘देवी आराधना’ के अलावा भ्रूण हत्या पर आधारित ‘लघु नृत्य’ आयोजित किया जाएगा।

Spread the love