मुख्यमंत्री द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एस.एस. निज्जर के निधन पर दुख प्रकट

चंडीगढ़, 26 मार्च:
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश सुरिन्दर सिंह निज्जर (71) के देहांत पर गहरा दुख प्रकट किया है, जो आज प्रात:काल पी.जी.आई. में दिल का दौरा पडऩे के कारण चल बसे।
जि़क्रयोग्य है कि जस्टिस निज्जर कलकत्ता हाई कोर्ट के चीफ़ जस्टिस रहे और इसके अलावा उन्होंने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ़ जस्टिस और पंजाब स्टेट लीगल सर्विसज़ अथॉरिटी के कार्यकारी चेयरमैन के तौर पर भी सेवा निभाई।
शोक संतप्त परिवार के साथ दिली हमदर्दी प्रकट करते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने जस्टिस निज्जर को एक प्रख्यात कानूनी प्रबुद्ध व्यक्ति और योग्य प्रशासक के अलावा एक बेहतरीन इंसान भी बताया, जोकि विभिन्न प्रकार की ख़ूबियों से परिपूर्ण इंसान थे। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जस्टिस निज्जर की मौत से कानून के क्षेत्र में एक बड़ा शून्य पैदा हो गया है, जिसको निकट भविष्य में भरना मुश्किल है।
मुख्यमंत्री ने ईश्वर के समक्ष दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में शाश्वत निवास देने और पीछे परिवार के सदस्यों और सगे-संबंधियों को इस अपूरणीय कमी सहने के लिए बल प्रदान करने के लिए प्रार्थना की

Spread the love