-ज़िला बरनाला में खरीदी गई गेहूं को उठाने का काम ज़ोरो पर

अब तक 71.28 फीसदी गेहूं ज़िला बरनाला की मंडियों से उठाई जा चुकी है
डिप्टी कमिश्नर ने खरीद एजेंसियों के साथ की बैठक
खरीदी गई गेहूं समय अनुसार मंडियों से उठवाने के आदेश
बरनाला, 28 अप्रैल

ज़िला बरनाला की दाना मंडियों में खरीदी गई गेहूं को उठाने का काम ज़ोरों पर चल रहा है. इस सबंध में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर बरनाला श्री तेज परताप सिंह फूलका ने बताया की 27 अप्रैल तक मंडियों में कुल 215820 मीट्रिक टन गेहूं उठाई जा चुकी है.

इस में से 65433 मीट्रिक टन (लगभग 66 फीसदी) पनग्रेन द्वारा, 54330 मीट्रिक टन (लगभग 78 फीसदी) मार्कफेड द्वारा, 51905 मीट्रिक टन (लगभग 73 फीसदी) पनसप द्वारा, 31501 मीट्रिक टन (लगभग 72 फीसदी) पंजाब स्टेट वेअरहाउस द्वारा और 12651 मीट्रिक टन (लगभग 67 फीसदी) फ़ूड कारपोरेशन आफ इंडिया द्वारा मंडियों से उठा लिया गया है. जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की ज़िला बरनाला की मंडियों में अब तक कुल 393828 मीट्रिक टन गेहूं पहुँच चुका है और इस में से 376817 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है.

उन्होने बताया की 27 अप्रैल तक ज़िला बरनाला के किसानों को 576 करोड़ रुपये की अदायगी की जा चुकी है. ज़िला बरनाला के कुल 1467 किसानों के बैंक खाते में सीधे तौर पर राशि जमा करवाई गई है. इनमें से 400 किसानों को पनग्रेन के तरफ से, 622 किसानों को मार्कफेड द्वारा, 165 किसानों को पनसप द्वारा और 280 किसानों को पंजाब स्टेट वेअरहाउस की तरफ से सीधी अदायगी की जा चुकी है.

कुल 576 करोड़ में से 189 करोड़ रुपये की अदायगी पनग्रेन द्वारा, 143 करोड़ की अदायगी मार्कफेड द्वारा, 141 करोड़ की अदायगी पनसप द्वारा, 78 करोड़ रुपये की अदायगी पंजाब स्टेट वेअरहाउस और 23  करोड़ की अदायगी फ़ूड कारपोरेशन आफ इंडिया द्वारा की गई है.

उन्होनें बताया की गेहूं की खरीद प्रक्रिया को सुचारु ढंग से चलाने के लिए मार्किट कमेटी के दफ्तरों में किसान हेल्प डेस्क स्थापित किये गए हैं जहाँ किसानों को आन लाइन अदायगी सबंधी हर प्रकार की मदद दी जा रही है. उन्होंने किसानोंआढ़तियों और मज़दूरों से अपील कि वह कोरोना वायरस से सबंधित संक्रमण के मद्दे नज़र मंडियों में कोरोना सबंधी आचार संहिता का पालन करें.

इस बैठक में ज़िला फ़ूड सप्लाई अफसर श्रीमती अतिंदर कौरज़िला मंडी अफसर श्री जसपाल सिंह और अलग अलग खरीद एजेंसियों के ज़िला मैनेजर हाज़िर थे.

Spread the love