कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) ने आज कार्यालय-समय के बाद से हैड ऑफिस और फील्ड ऑफिस सहित सभी कार्यालयों को सेनेटाइज करने का निर्णय लिया

चंडीगढ़, 29 अप्रैल -कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) ने आज कार्यालय-समय के बाद से हैड ऑफिस और फील्ड ऑफिस सहित सभी कार्यालयों को सेनेटाइज करने का निर्णय लिया है, जिस कारण सभी कार्यालय आगामी तीन दिनों के लिए (शुक्रवार, शनिवार और रविवार) पूर्णतया बंद रहेंगे। ऐसे में हेड-ऑफिस के साथ-साथ फील्ड ऑफिस का कोई भी कर्मचारी/अधिकारी या उपभोक्ता इस दौरान यूएचबीवीएन कार्यालय में ना आएं। किसी भी आवश्यक कार्य के लिए ऑनलाइन या सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात कह सकते हैं। सभी कार्यालय 3 मई 2021 (सोमवार) को पुन: खोले जाएंगे ।
यह जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिसके कारण कार्यालय में काम कर रहे कर्मचारी/अधिकारी भी संक्रमित हो रहे हैं। इसी के चलते यूएचबीवीएन के सभी कार्यालयों को सेनेटाइज किया जा रहा है ताकि इस महामारी को आगे बढऩे से रोका जा सके ।

Spread the love