चंडीगढ़,2 मई – झज्जर जिला के लिए सरकार की ओर से नियुक्त नोडल अधिकारी वरिष्ठ आईएएस डा.सुमिता मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अंतर्गत झज्जर जिला पूरे सुरक्षात्मक तरीके से कोरोना से बचाव की दिशा में सार्थक कदम उठा रहा है। कोरोना संक्रमण चक्र को तोडऩे के लिए प्रशासन की सजगता ही स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में अहम है। ऐसे में पूरी योजनाबद्ध तरीके से कोरोना से दूरी बनाने में झज्जर जिला अपनी भागीदारी निभाए। डा.मिश्रा देर सांय झज्जर जिला में कोरोना से बचाव व रोकथाम को लेकर किए गए प्रबंधों की समीक्षात्मक बैठक ले रही थी। डीसी जितेंद्र कुमार व एसपी राजेश दुग्गल ने प्रशासनिक व्यवस्था की जानकारी दी।
नोडल अधिकारी डा.सुमिता मिश्रा ने कहा कि कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए जहां मास्क की उपयोगिता पर विशेष फोकस रखा जाए वहीं नियमों की अवहेलना करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए। सरकार की ओर से निर्धारित कोविड गाइडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित करें। उन्होंने मैक्रो कंटेनमेंट जोन सहित अन्य प्रबंधों पर विस्तार से जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने वैक्सिनेशन प्रक्रिया को भी प्रभावी रूप से जिला झज्जर में चलाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि झज्जर जिला प्रशासन कोरोना महामारी से बचाव में अपनी सजगता व सतर्कता के साथ भूमिका निभा रहा है, ऐसे में जिलावासी भी निर्धारित नियमों की अनुपालना करते हुए अपना दायित्व निभाएं।