विभिन्न शहरों में नौसेना अस्पताल को नागरिकों के इस्तेमाल के लिए खोला जा रहा है
भारतीय नौसेना लक्षद्वीप और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में ऑक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ा रही है
नौसेना विदेशों से भारत में ऑक्सीजन कंटेनर के साथ-साथ अन्य आपूर्ति की ढुलाई कर रही है
देश के विभिन्न हिस्सों में कोविड संबंधी कार्यों के प्रबंधन के लिए नौसेना के चिकित्सा कर्मियों को तैनात किया गया है
नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
उन्होंने महामारी के दौरान देशवासियों की मदद करने के लिए नौसेना की ओर किए जा रहे विभिन्न प्रयासों के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि भारतीय नौसेना ने सभी राज्य प्रशासन से संपर्क स्थापित किया है और अस्पतालों के बेड, ढुलाई और टीकाकरण अभियान के संचालन के रूप में मदद की पेशकश की है। उन्होंने विभिन्न शहरों में नौसेना के विभिन्न अस्पतालों में नागरिकों के उपयोग के लिए बेड तय किए जाने के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी।
प्रधानमंत्री को उन्होंने यह भी बताया कि कोविड संबंधी कार्यों के प्रबंधन के लिए नौसेना के चिकित्सा कर्मियों को देश के विभिन्न अस्पतालों में तैनात किया गया है। कोविड अस्पतालों में चिकित्सा कर्मियों को बढ़ाने के लिए नौसेना के कर्मियों को बैटल फील्ड नर्सिंग असिस्टेंट ट्रेनिंग दी जा रही है।
नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने प्रधानमंत्री को जानकारी दी कि नौसेना ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने में मदद कर रही है और लक्षद्वीप के साथ-साथ अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कोविड संबंधी आपूर्ति को पहुंचा रही है।
उन्होंने प्रधानमंत्री को यह भी बताया कि भारतीय नौसेना बहरीन, कतर, कुवैत और सिंगापुर से भारत में ऑक्सीजन कंटेनरों के साथ-साथ अन्य आपूर्ति की ढुलाई कर रही है।