ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ग्रीष्मकालीन शिविर 2021 के माध्यम से प्रदेशभर के बच्चों के सपनों को पंख लगाएगी परिषद प्रवीण अत्री

परिषद के मानद महासचिव प्रवीण अत्री ने ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर 2021 , 17 मई से शुरू करने की घोषणा की
संकट की स्थिति में बच्चों के कल्याण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी परिषद- प्रवीण अत्री
मानद महासचिव प्रवीण अत्री ने सभी मंडल बाल कल्याण अधिकारियों और जिला बाल कल्याण अधिकारियों की ऑनलाइन मीटिंग में दिए आवश्यक दिशा निर्देश
पंचकूला, मई 5– कोरोना महामारी के संकटकालीन दौर के दौरान जब हर कोई अपने घरों में रहने को मजबूर है और बच्चे घरों में अकेलापन महसूस कर रहे हैं। ऐसे में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बाल कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए बच्चों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से बड़ा मंच प्रदान करने जा रही है।
उक्त जानकारी परिषद के मानद महासचिव प्रवीण अत्री ने दी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संकट के दौरान परिषद 17 मई से 4 जून के बीच “ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर 2021“ का आयोजन करने जा रही है। जिसके माध्यम से विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ बच्चों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देंगे और सप्ताहांत में उन्हीं विषयों को लेकर बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की उपलब्धता से बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से घर बैठे अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि “ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर 2021“ में विशेषज्ञ बच्चों को कोविड-19 में सकारात्मक विचारों की जागरूकता, कोविड-19 वैक्सीन लगवाने की जागरूकता, कोरोना वॉरियर्स का सम्मान बढ़ाने वाले जागरूकता समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षित करेंगे और प्रशिक्षण उपरांत बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे। इन प्रतियोगिताओं में पेंटिंग, स्केचिंग, एकल लोकगीत, एकल लोक नृत्य, एकल देशभक्ति गीत ब्लॉग व अन्य गतिविधियों के माध्यम से बच्चे ऑनलाइन अपनी प्रस्तुतियां परिषद द्वारा जारी पोर्टल लिंक ेनउउमतअंबंजपवदबंउच.पद पर अपलोड की जा सकेंगी। जोकि परिषद की वेबसाइट ूूू.बीपसकूमसंितमींतलंदं.बवउ पर उपलब्ध रहेगा।
उन्होंने कहा कि इस दौरान बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ साथ शारीरिक रूप से मजबूती के लिए ऑनलाइन माध्यम के द्वारा ही सूर्य नमस्कार का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा और प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी। मानद महासचिव प्रवीण अत्री ने सभी मंडल बाल कल्याण अधिकारियों और जिला बाल कल्याण अधिकारियों की ऑनलाइन मीटिंग में सभी अधिकारियों से सुझाव लिए और सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चे कोविड-19 के कारण पिछले लंबे समय से घर बैठने को मजबूर हैं इसीलिए ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चे अपनी प्रतिभा को निखार सकेंगे और उन्हें परिषद ऑनलाइन माध्यम से बच्चों के सपनों को उड़ान देने के लिए बड़ा मंच प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि परिषद संकट की इस स्थिति के दौरान स्लम बस्तियों में सेफ्टी किट वितरित करेगी और लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक करेगी। उन्होंने कहा कि परिषद का उद्देश्य बाल कल्याण के कार्य व गतिविधियों को प्रदेश के हर उस बच्चे तक पहुंचाना है, जिसमें प्रतिभा है लेकिन वह संसाधनों के अभाव में अपनी प्रतिभा नहीं दिखा पाता। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन का पालन करें और जहां तक संभव हो अपने घरों में रहे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से अपना व अपने आसपास के लोगों का बचाव कर हम देश के जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभा सकते हैं।
पंचकूला, मई 5- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते हुये केसों के मद्देनजर और हरियाणा सरकार द्वारा लगाये गये लाॅकडाउन में जिला के किसी भी नागरिक के पैदल व वाहन से आने जाने पर प्रतिबंध है। इसके लिये जिला के नागरिक ई-पास के माध्यम से आपात स्थिति में किसी कार्य के लिये आवागमन कर सकते है।
उन्होंने बताया कि उप जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतपाल कोशिक को ई-पास के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं और राजकीय माध्यमिक विद्यालय चंडीकोटला के पीटीआई मनोज कुमार व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टोडा की एसआईएम श्रीमती पारूल इस कार्य में उप शिक्षा अधिकारी की सहायता करेंगे।
उन्होंने बताया कि उप जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतपाल कोशिक ई-पास के सभी पत्रों को प्राप्त कर आपात स्थिति को देखते हुये नागरिकों को ई-पास मुहैया करवायेंगे। उन्होंने बताया कि जिला का कोई भी नागरिक केवल आपात स्थिति के लिये ेंतंसींतलंदंण्हवअण्पद पर जाकर ई-पास के लिये पंजीकरण करवा सकता है।
पंचकूला, 5 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते हुये केसों के मद्देनजर और हरियाणा सरकार द्वारा लगाये गये लाॅकडाउन में बिना पास के जिला के किसी भी नागरिक के पैदल व वाहन से आने जाने पर प्रतिबंध है। जिलावासियों की सुविधा व उनके खाने पीने की आवश्यक वस्तुओं हेतू विभिन्न सेक्टरों के 25 दुकानदारों के नाम व नंबरों को प्रकाशित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिला के किसी भी सेक्टर निवासी को खाने पीने की वस्तुओं की जरूरत हो, वो अपने सेक्टर के संबंधित दुकानदार को फोन कर आवश्यक सामान की होम डिलीवरी मंगवा सकता है। उन्होंने बताया कि इन दुकानों में सेक्टर-4 स्थित आनंद स्टोर पर मनोज कुमार के फोन नंबर 0172-2572871, सेक्टर-4 स्थित गुप्ता स्टोर पर रोहित के फोन नंबर 0172-2570225 व मोबाईल नंबर 9988009029, सेक्टर-4 स्थित प्राईम सुपर मार्केट पर संजय बंसल के फोन नंबर 0172-2584466, सेक्टर-10 स्थित फैटेड पर राहुल के फोन नंबर 9988016661, सेक्टर-10 स्थित जीपी सुपर मार्केट पर रजत के फोन नंबर 0172-2573772 व 7696537444, सेक्टर-11 स्थित एवरी-डे सुपर मार्केट पर तरूण के फोन नंबर 7009448912 व 7341144492, सेक्टर-11 स्थित अग्रवाल डिपार्टमेंटल स्टोर पर अंकुश के फोन नंबर 0172-2564947 व 7986383974, सेक्टर-11 स्थित नील कमल डिपार्टमेंटल स्टोर पर राकेश के फोन नंबर 0172-2566199 व 9915023617, सेक्टर-11 स्थित सुरेश डिपार्टमेंटल स्टोर पर सुरेश के फोन नंबर 987211107 व 8360375360, सेक्टर-14 स्थित एचएनएच स्टोर पर हरीश कुमार के फोन नंबर 9888288777, सेक्टर-14 स्थित शाॅप एन सेव पर धीरज के फोन नंबर 0172-2579233 व 9872011092, सेक्टर-14 स्थित एमसीएमआर सुपर मार्केट पर राहुल के फोन नंबर 9877649050, एमडीसी सेक्टर-5 स्थित नाॅन स्टाॅप ग्रोसरी स्टोर के फोन नंबर 0172-509144, एमडीसी सेक्टर-5 स्थित हाॅल सेल सुपर मार्केट के फोन नंबर 7986355833, सेक्टर-5 स्थित सेंट्रल सुपर मार्केट के फोन नंबर 0172-2587010, सेक्टर-5 स्थित जय माॅ डिपार्टमेंटल स्टोर के फोन नंबर 7340755555 व 9878355555, सेक्टर-20 स्थित गुप्ता शाॅपिंग प्लाजा के फोन नंबर 0172-4186811 व 9988001279, सेक्टर-20 स्थित पाॅई पाॅई के फोन नंबर 0172-5020404 व 7009266995, सेक्टर-20 स्थित डेली मार्ट20, अमित सैनी के फोन नंबर 0172-4015434 व 7508323354/8968684476, सेक्टर-12ए स्थित मुव एंड पिक, एससीओ-56-57 के फोन नंबर 0172-583516, सेक्टर-15 स्थित चितकारा डिपार्टमेंटल स्टोर, एससीओ-18 के फोन नंबर 7889287272, सेक्टर-11 स्थित गुलाटी डिपाटमेंटल स्टोर के फोन नंबर 0172-2654267, सेक्टर-9 स्थित जय माॅ डिपाटमेंटल स्टोर के फोन नंबर 8307204095, सेक्टर-11 स्थित अग्रवाल के फोन नंबर 0172-564947, सेक्टर-15 स्थित गर्ग के फोन नंबर 9417514283 शामिल है, जिन पर काॅल कर अपनी आवश्यकतानुसार खाने पीने की चीजों की होम डिलीवरी करवाई जा सकती है।
उपायुक्त ने कहा कि जिले का जो भी दुकानदार होम डिलीवरी करने का इच्छुक है, वो अपनी दुकान का नाम व मोबाईल नंबर व सेक्टर प्रशासन या जनता को उपलब्ध करवायें ताकि जिलावासी उनसे सामान की होम डिलीवरी करवा सकें। यह निर्णय कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये व लाॅकडाउन के मद्देनजर लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिये लिया गया है।
उन्होंने बताया कि जिलावासियों की सुविधा के लिये लघु सचिवालय के प्रथम तल पर नियंत्रण कक्ष बनाया है जो प्रतिदिन 24 घंटे काम कर रहा है। जिला का कोई भी नागरिक इन हैल्प लाईन नंबर 0172-2590000 और 0172-2930222 पर काॅल करके मदद प्राप्त कर सकता हैं।

Spread the love