चंडीगढ़, 04 फरवरी:
पंजाब राज्य के 08 नगर निगमों और 109 नगर कौंसिलों और नगर पंचायतों के आम/उप-चुनाव के लिए 15305 उम्मीदवारों की तरफ से नामांकन पत्र दाखि़ल किये गए।
इस सम्बन्धी अधिक जानकारी देते हुए राज्य चुनाव आयोग कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया के आखिरी दिन 3 फरवरी 2021 तक राज्य के नगर निगमों, नगर कौंसिलों और नगर पंचायतों के कुल 2302 वार्डों के लिए कुल 15305 उम्मीदवारों की तरफ से नामांकन पत्र दाखि़ल किये गए हैं जिनमें से कांग्रेस पार्टी के 1652, भारतीय जनता पार्टी के 670, शिरोमणि अकाली दल के 1526, आम आदमी पार्टी के 1155, बहुजन समाज पार्टी के 102, पी.डी.पी. के 7 और 10193 आज़ाद उम्मीदवार हैं।
उन्होंने बताया कि बठिंडा नगर निगम के लिए 417 उम्मीदवार, अबोहर के लिए 388 उम्मीदवार, बटाला के लिए 420 उम्मीदवार, होशियारपुर के लिए 343 उम्मीदवार, मोगा के लिए 577 उम्मीदवार, पठानकोट के लिए 336 उम्मीदवार, एस.ए.एस.नगर के लिए 419 उम्मीदवार, कपूरथला के लिए 318 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। इसके अलावा अमृतसर के वार्ड नं. 37 के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं।इसी तरह अमृतसर जि़ले के अजनाला में 140, रमदास में 109, रईया में 88, मजीठा में 75 और जंडियाला गुरू में 157 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। जबकि तरन तारन जि़ले के भिक्खीविंड में 66 और पट्टी में 111, गुरदासपुर जि़ले में, श्री हरगोबिन्दपुर में 57, फ़तेहगढ़ चूडिय़ां में 60, धारीवाल में 67, कादियाँ 73 और दीनानगर में 85 और गुरदासपुर में 150 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। पठानकोट जि़ले के सुजानपुर में 85 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि जालंधर जि़ले के नकोदर में 117, नूरमहल में 76, फिल्लौर में 78, करतारपुर में 83, अलावलपुर में 57, आदमपुर में 59, लोहियाँ में 67 और महतपुर में 56 उम्मीदवारों की तरफ से नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। जबकि कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी में 68 और होशियारपुर जि़ले के दसूहा में 62, मुकेरियाँ 87, उड़मुड़ टांडा में 84, गढ़शंकर में 77, गढ़दीवाला में 70, हरियाणा में 58, और शामचुरासी में 51 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। जबकि शहीद भगत सिंह नगर के नवांशहर में 120, बंगा 86 और राहों 71 के अलावा लुधियाना जि़ले के खन्ना में 262, जगरावां में 122, समराला में 73, रायकोट 62, दोराहा 72 और पायल में 46 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि रूपनगर जि़ले के रूपनगर में 121, आनंदपुर साहब में 86, कीरतपुर साहिब में 75, नंगल में 111, मोरिंडा में 120 और चमकौर साहिब में 47 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये है जबकि फ़तेहगढ़ साहिब जि़ले में सरहिन्द फतेहगढ़ साहिब में 167, गोबिन्दगढ़ में 240,बस्सी पठाणा में 104 और खमानो में 60 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। इसी तरह पटियाला जि़ले के राजपुरा में 171, नाभा में 160, समाना में 148, पातड़ां में 134 जबकि संगरूर जि़ले में मलेरकोटला 171, सुनाम 153, अहमदगढ़ 104, धुरी 142, लहरागागा 97, लोंगोवाल 55, अमरगढ़ 59 और भवानीगढ़ 84 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं।
उन्होंने बताया कि बरनाला जि़ले में बरनाला में 403, साधू 140, भदौड़ 132, धनौला में 99 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं जबकि साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर के बनूड़ में 57 खरड़ 234, ज़ीरकपुर 229, डेराबस्सी 150, कुराली 106, नवांगाओं 179 और लालड़ू 129 जबकि बठिंडा जि़ले के भुच्चो मंडी 52, गोन्याना 79, मोड़ 116, रामा 92, कोटफत्ता 33, संगत 46, कोठेगुरू 52, महराज 59, कोटशमीर 50, लहरा मोहब्बत 11, भाईरूपा 63, नथाना 62, मलूका 39 और भगता भाईका में 63 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि मानसा जि़ले में मानसा में 240, बुढलाडा 254, बरेटा 130, बोहा 141 और जोगा में 92 के अलावा श्री मुक्तसर साहिब जि़ले में मुक्तसर में 256, मलोट 164, गिद्दड़बाहा में 132 जबकि फिऱोज़पुर जि़ले के फिऱोज़पुर में 193, गुरू हरसहाए 58, ज़ीरा 42, तलवंडी भाई 96, मुदकी 80 और ममदोट में 83 जबकि फाजिल्का जि़ले में फाजिल्का में 296 और जलालाबाद में 166, अरणीवाला शेख सुभाण में 76 और इसी तरह फरीदकोट जि़ले के फरीदकोट में 153, कोटकपूरा में 216 और जैतो में 146 के अलावा मोगा जि़ला के बद्धनीकलां 120, कोट इसे खां में 126 और निहाल सिंह वाला में 119 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य के दो नगर पंचायतों/नगर कौंसिलों के छह वार्डों में उपचुनाव हो रहे हैं उनमें से होशियारपुर जि़ले के माहिलपुर के वार्ड नं. 1 और 11 के लिए 10 उम्मीदवार, तलवाड़ा के वार्ड नं. 1 के लिए 7 उम्मीदवार जबकि लुधियाना जि़ले के मुल्लापुर दाखां के वार्ड नं. 8 में 2 उम्मीदवार, साहनेवाल के वार्ड नं. 6 के लिए 6 उम्मीदवार, जि़ला फतेहगड़ साहिब के अमलोह के वार्ड नं. 12 के लिए 9 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं।