कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर अंकुश लगाने में झज्जर जिला सतर्क : डा.मिश्रा

एसीएस डा.सुमिता मिश्रा ने ली नोडल कमेटी अधिकारियों की बैठक
वीसी के माध्यम से सीएम को दी जिला की गतिविधियों की जानकारी
कोरोना संक्रमण चक्र को तोडऩे के लिए टेस्टिंग व वैक्सिनेशन पर है पूरा फोकस
झज्जर, 06 मई
हरियाणा सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं कोविड रोकथाम की झज्जर जिला नोडल अधिकारी डा.सुमिता मिश्रा ने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए जिला में व्यापक प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। आपदा की इस चुनौती को संयम के साथ स्वीकार करते हुए समाधान की ओर झज्जर जिला टीम भावना से आगे बढ़ रहा है। इसी सुरक्षात्मक तरीके से झज्जर जिला को संक्रमण मुक्त बनाने में सभी अधिकारी अपनी भागीदारी प्रभावी रूप से निभाएं।
एसीएस डा.मिश्रा गुरुवार को झज्जर लघु सचिवालय सभागार में कोविड-19 के मद्देनजर गठित नोडल कमेटी अधिकारियों की बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थी। डीसी श्री जितेंद्र कुमार व एसपी श्री राजेश दुग्गल ने झज्जर जिला में नोडल अधिकारी की देखरेख में कोरोना रोकथाम बारे प्रबंधों पर विस्तार से जानकारी दी। इससे पूर्व विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कोरोना के प्रभावी नियंत्रण, ऑक्सीजन आपूर्ति सहित अन्य प्रबंधों की भी समीक्षा की जिसमें झज्जर जिला की गतिविधियों बारे जानकारी जिला नोडल अधिकारी डा.मिश्रा व डीसी श्री जितेंद्र कुमार द्वारा दी गई।
ऑक्सीजन आपूर्ति अनुसार बेड की संख्या में हो रही है बढ़ोतरी : डा.मिश्रा
एसीएस डा.सुमिता मिश्रा ने कहा कि झज्जर जिला राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का भाग है, ऐसे में पूरे स्वास्थ्य सुरक्षात्मक तरीके से संक्रमण के फैलाव को रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में झज्जर जिला में स्वास्थ्य सेवा के रूप में अच्छा काम हुआ है। कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या को देखते हुए झज्जर जिला में ऑक्सीजन बेड की करीब सवा सौ बढ़ाए जा चुके हैं और जैसे ही ऑक्सीजन की सप्लाई में और अधिक बढ़ोतरी होगी तो निश्चित तौर पर जिला प्रशासन ऑक्सीजन बेड बढ़ाने में पूर्ण रूप से सक्षम है। ग्रामीण क्षेत्र में सीएससी, पीचीएस में मेडिकल सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।
अनुशासनात्मक ढंग से बनेगी कोरोना से दूरी : एसीएस
जिला नोडल अधिकारी डा.सुमिता मिश्रा ने कहा कि कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए सरकार व प्रशासन पूरी संजीदगी के साथ जनसेवा को समर्पित होकर कार्य कर रही है। सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर जो निर्णय लिए हैं उनका पालन हमें प्रभावी रूप से करते हुए कोरोना संक्रमण चक्र को तोडऩे में मददगार बनना है। उन्होंने कहा कि अनुशासनात्मक ढंग से नियमों की पालना करते हुए ही कोरोना से दूरी बनेगी। डा.मिश्रा ने बताया कि जिला में जागरूकता वाहन के साथ पूरे जिला को कवर किया गया है और अब एनजीओ के साथ मिलकर भी लोगों में विशेषकर ग्रामीण इलाकों में टेस्टिंग कराने व वैक्सिनेशन प्रक्रिया में भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में विवाह समारोह के आयोजन को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं जिनकी अनुपालना पुलिस प्रशासन की ओर से करवाई जा रही है।
कोरोना टेस्टिंग व वैक्सिनेशन पर फोकस जरूरी : डा.मिश्रा
झज्जर जिला में कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए आमजन को जागरूक करने के साथ ही कोरोना टेस्टिंग व वैक्सिनेशन पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। नोडल अधिकारी डा.सुमिता मिश्रा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना टेस्टिंग में तेजी लाई जाए, विशेष कैंप का आयोजन करते हुए लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए हर पहलू पर सजग रहने के लिए प्रेरित किया जाए। वहीं कोरोना वैक्सिनेशन प्रक्रिया भी निर्बाध रूप से जारी रहे इसके लिए प्रतिदिन की रिपोर्ट उनके समक्ष रखी जाए।
आवश्यक वस्तुओं के निर्धारित रेट से अधिक लेने पर प्रशासन की नजर :
झज्जर जिला में आवश्यक वस्तुओं के रेट से अधिक लेने पर संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। डा.मिश्रा ने कहा कि यदि जिला झज्जर में किसी भी रूप से आवश्यक वस्तुओं के निर्धारित रेट से अधिक की वसूली करता है अथवा निजी हॉस्पिटल में सरकार की ओर से निर्धारित रेट से अधिक कोई अस्पताल संचालक लेता है तो शिकायतकर्ता प्रशासन के हेल्पलाइन नंबर 1950 पर शिकायत कर सकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी रूप से कालाबाजारी न हो इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर पूरी मॉनिटरिंग की जा रही है। प्रशासन का प्रयास है कि कोरोना की पॉजिटिविटी रेट कम हो, वैक्सिनेशन बढ़े और जिला वासियों को बेहतर उपचार मुहैया हो, इस पर विशेष फोकस किया जा रहा है।
सरकार के निर्देशों की अनुपालना कर रहा है झज्जर प्रशासन : डीसी
वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत करवाते हुए डीसी श्री जितेंद्र कुमार ने बताया कि जिला में निगरानी समिति गठित कर ली गई है और निगरानी समिति में शामिल सदस्यों की बैठक में आवश्यक जानकारी भी सांझा करते हुए कार्य किया जा रहा है। वैक्सिनेशन का कार्य जिले में तेजी से किया जा रहा है तथा लोग भी इस कार्य में आगे आकर निर्धारित मापदंडों के तहत वैक्सिन लगवाने का काम कर रहे हैं। कोविड टेस्ट भी शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशों की समय अनुसार अनुपालना झज्जर जिला प्रशासन कर रहा है।
पुलिस कर रही है नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई : एसपी
बैठक में एसपी श्री राजेश दुग्गल ने बताया कि झज्जर जिला में पुलिस टीमें दिन रात गंभीरता से लॉकडाउन व नाइट कर्फ्यू के तहत दिए निर्देशों की पालना कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मास्क का उपयोग न करने वालों के चालान करने के साथ ही उन्हें मास्क भी दिए जा रहे हैं। वहीं धारा 144 का उल्लंघन करने वालों पर धारा 188 के तहत कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है।
यह रहे मौजूद :
इस अवसर पर एसडीएम झज्जर श्रीमती शिखा, एसडीएम बहादुरगढ़ श्री हितेंद्र शर्मा, एचसीएस डा.मंगल तंवर, एचसीएस श्री रमित यादव, डिप्टी सीएमओ डा.रणबीर, डा.मनोज सैनी, डा.देवेंद्र मेघा, डीडीपीओ श्रीमती ललिता वर्मा, डीआरओ श्री बस्ती राम, डीआईओ श्री अमित बंसल सहित अन्य संबंधित नोडल कमेटी प्रभारी मौजूद रहे।

Spread the love