पिहोवा अस्पताल में 30 एमटी आक्सीजन का हाईटैक प्लांट लगाने का कम्पनी को दिया आर्डर:संदीप

खेलमंत्री ने एसडीएम को दिए सभी औपचारिकताएं पूरी करने के आदेश, कम्पनी से किय आग्रह 30 के दिन अंदर शुरु करे आक्सीजन प्लांट को, खेलमंत्री वीसी के जरिए की अधिकारियों से बातचीत
पिहोवा 6 मई हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि पिहोवा अस्पताल के नए भवन में 30 मीट्रिक टन आक्सीजन का हाईटैक प्लांट लगाने का आर्डर कम्पनी को दे दिया है। इस कम्पनी से आग्रह किया गया है कि आगामी 30 दिन के अंदर आक्सीजन प्लांट को शुरु किया जाए ताकि मरीजों को पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन मिल सके। इस प्लांट को शुरु करने की तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के आदेश एसडीएम को दिए गए है।
खेलमंत्री संदीप सिंह ने वीडिया कान्फ्रेंसिंग के जरिए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों से कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज तथा आक्सीजन प्लांट लगाने के कार्य की फीडबैक रिपोर्ट हासिल की है। खेलमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि पिहोवा अस्पताल के नए भवन में आक्सीजन का हाईटैक प्लांट लगाने की औपचारिकताएं कम्पनी के साथ पूरी कर ली गई है और कम्पनी को आर्डर दे दिया गया है। इस प्रोजैक्ट पर तकरीबन 70 से 80 लाख रुपए खर्च आएगा। इस प्लांट को स्थापित करने की आगामी कार्रवाई करने और तमाम औपचारिकताएं पूरी करने की जिम्मेवारी एसडीएम पिहोवा को सौंपी है। इतना ही नहीं कम्पनी से आग्रह किया गया है कि प्लांट को आगामी 30 दिनों के अंदर स्थापित किया जाए। कम्पनी के अधिकारियों से जल्द से जल्द इसे स्थापित करने के लिए कहा है ताकि मरीजों को आक्सीजन की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध करवाई जा सके। इस प्रोजैक्ट पर लेफ्टिनेंट बिक्रमजीत सिंह और युवा साथी डा. अवनीत वडैच भी लगातार समीक्षा कर रहे है।
उन्होंने कुरुक्षेत्र के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों और कोविड अस्पतालों में दाखिल मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में भी फीडबैक लेने के बाद कहा कि कोरोना से संक्रमित किसी भी मरीज को दिक्कत नहीं आनी चाहिए। सभी को स्वास्थ्य सेवाएं, आक्सीजन, बैड, वैक्सीन और दवाई समय पर मिलनी चाहिए। सभी अधिकारी और चिकित्सक इस विषय पर विशेष फोकस रखेंगे ताकि किसी भी मरीज को परेशानी ना आए। इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही भी सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश के प्रत्येक जिले पर स्वयं नजर रख रहे है और पल-पल की गतिविधियों के बारे में समीक्षा ले रहे है। इस प्रदेश में आक्सीजन की कोई कमी नहीं है और आक्सीजन का प्रबंधन करने पर सरकार फोकस रखे हुए है। इस प्रदेश के सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन उपलब्ध करवाई जा रही है, किसी को घबराने की जरुरत नहीं है। उन्होंने आमजन से यह भी अपील की है कि लॉकडाउन के आदेशों की पालना की जाए, जरुरी कार्य होने पर ही लोग घर से बाहर निकले और मास्क पहनकर रखे तथा बार-बार हाथों को साबुन से धोएं।

Spread the love