यमुनानगर, 7 मई उपायुक्त मुकुल कुमार ने जिलावासियों से अपील की है कि वे सकारात्मक सोच के साथ लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। लोग घरों मे रहकर कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ सकते हैं और सभी के सामूहिक प्रयासों से कोरोना की दूसरी लहर को हराने में भी जल्द सफलता मिलेगी।
उन्होंने कहा कि महामारी के इस कार्यकाल में सरकार और प्रशासन लोगों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सभी संभव प्रयास कर रहे हैं। इस कार्यकाल में आम नागरिक अपने घरों में रहकर कोरोना को नियंत्रित करने में सबसे बड़ा योगदान दे सकते हैं। चिकित्सा विशेषज्ञों के मुताबिक 15 मई के बाद संक्रमण की दर में तेजी से कमी आने की उम्मीद है और इस अवधि तक सभी नागरिकों को अपनी दिनचर्या में अनुशासन और संयम लाते हुए कोरोना नियंत्रण के नियमों का सख्ती से पालन करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नागरिकों की सुविधा कि लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन द्वारा नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा टोल फ्री नम्बर की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। इन नम्बरों पर कोई भी व्यक्ति कोरोना बिमारी से सम्बंधित अपनी समस्या व चिकित्सा के लिए आवश्यक सुविध हेतु सम्पर्क कर सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग यमुनानगर द्वारा कोरोना महामारी के चलते किसी प्रकार की सहायता के लिए और कोई सूचना देने के लिए हैल्प लाईन नम्बर- 9817664700, 9817820600 व 9817889600, टोल फ्री नम्बर-1950 तथा जिला हैल्प लाईन नम्बर-01732-237801 जारी किए है। उन्होंने बताया कि जिला सचिवालय की प्रथम मंजिल पर स्थित कमरा न0-203 में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है और जिला राजस्व अधिकारी जिनका मोबाईल नम्बर-94162-53828 है को इस नियंत्रण कक्ष का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है और इस नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है।