कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगवाकर सुरक्षित महसूस कर रही हैं महिलाएं

शारीरिक क्षमता और दक्षता मजबूत होने की बात बताकर अन्य को भी कर रही है वैक्सीन लगवाने के प्रति प्रेरित–लॉकडाउन के चलते सोशल मीडिया के माध्यम से भी किया जा रहा है प्रेरित।
अम्बाला, 7 मई  सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के दृष्टिïगत व्यापक स्तर पर वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया गया है। पहले 45 वर्ष से उपर आयु वर्ग के नागरिकों को वैक्सीन देने की शुरूआत की गई थी और अब एक मई से 18 वर्ष आयु वर्ग से उपर के लोगों को वैक्सीन देने का काम जारी है। वैक्सीन लगवाने उपरांत प्रसन्नचित नजर आई मोनिका कालड़ा का कहना है कि सारी दूनिया कोरोना के दंश को झेल रही है। हम भी अछूते नहीं है, लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समय-समय पर वैक्सीन लगवाने के प्रति न केवल हम सबका मार्गदर्शन किया है बल्कि व्यवस्था भी की है। ऐसे में हम सभी को आगे आकर वैक्सीन लेनी चाहिए। मैने भी दोनों टीके लगवा लिए है और अब बेहतर महसूस कर रही हूं।
दोनों वैक्सीन ले चुकी पुष्पा गुप्ता का कहना है कि बीमारियां तो आती जाती रहती है लेकिन कोरोना कुछ ज्यादा ही परीक्षा ले रहा है, ऐसे में हमे डरने की जरूरत नहीं बल्कि सावधानी के साथ कोरोना को पछाडऩे की जरूरत है और हम सब मिलकर ऐसा कर भी रहे हैं। एडवोकेट बिंदी जैन ने कोरोना वैक्सीन लेने के बाद कहा कि दोनों वैक्सीन लगवा ली हैं और पूरी तरह अच्छा महसूस कर रही हूं। अन्य को भी आगे आकर वैक्सीन न केवल खुद लगवानी चाहिए बल्कि औरों को भी प्रेरित करने की जरूरत है।
उमा शर्मा ने वैक्सीन लगवाने के बाद कहा कि वैक्सीन लेने से जहां एक ओर आत्मसंतोष की अनुभूति हुई है वहीं सार्थक सोच में भी बढ़ौतरी हुई है। हम अपने आप को अब सुरक्षित महसूस कर रहे हैं लेकिन मास्क, सैनीटाईजर और सामाजिक दूरी की पालना लगातार जारी है। सीमा राणा का कहना है कि वैक्सीन का टीका बहुत ही सेफ और प्रभावशाली है। इससे मेरी शारीरिक क्षमता और दक्षता में अपेक्षाकृत वृद्घि हुई है। मैं अपने रिश्तेदारों के साथ-साथ सभी को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित कर रही हूं। सभी लोगों में विशेषकर महिलाओं में वैक्सीन के प्रति रूझान बढ़ा है और युवा तो कतार में खड़े होकर वैक्सीन ले रहे हैं, यह हम सबके लिए प्रेरणादायक है। शिक्षक सीमा कौशिक का भी यही कहना है कि सभी को टीका अवश्य लगवाना चाहिए। किसी भी प्रकार से गुमराह होने की जरूरत नहीं, टीका सबके लिए बेहतर है।
एडवोकेट नम्रता गौड़ का वैक्सीनेशन को लेकर कहना है कि यह बहुत ही सुरक्षित और प्रभावशाली है, लॉकडाउन के चलते हम लोगों को विशेषकर महिलाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। महिलाओं सहित सभी से अपील कर रहे हैं कि अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए टीका अवश्य लगवाएं, सामाजिक दूरी बनाएं रखें, मास्क पहनना बहुत जरूरी है, सैनीटाईजर के उपयोग के साथ-साथ साबुन के साथ भी समय-समय पर हाथ धोते रहें। आयुर्वेदिक पद्घति का भी डाक्टरों की सलाह से लाभ उठाएं।

Spread the love