सेना भर्ती की परीक्षा आगामी आदेश तक स्थगित

हिसार 07 मई सेना भर्ती कार्यालय के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय सेना की ओर से कोरोना महामारी के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि हिसार सेना छावनी में सेना भर्ती कार्यालय द्वारा 20 फरवरी से 13 मार्च, 2021 तक हिसार, सिरसा,जींद व फतेहाबाद के उम्मीदवारों के लिए सैनिक, जनरल ड्यूटी तथा सैनिक, लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी श्रेणी के लिए भर्ती का आयोजन किया था, जिसकी लिखित परीक्षा 30 मई, 2021 को होनी थी, को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। लिखित परीक्षा की नई तिथि की सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से दी जाएगी।

Spread the love