बाल संरक्षण इकाई की टीम ने किया बाल देखरेख गृहों का निरीक्षण, कोविड-19 के नियमों की पालना के बारे में ली जानकारी

सिरसा, 08 मई,2021 उपायुक्त प्रदीप कुमार के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह, जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा. गुरप्रीत कौर व बाल संरक्षण अधिकारी (गैर संस्थागत) डा. अंजना डूडी ने बाल देखरेख गृहों का निरीक्षण किया और बच्चों को स्वास्थ्य स्थिति के साथ-साथ कोविड स्थिति व मास्क, सैनिटाइजर, दवाइयां, डाइट प्लान, साफ सफाई आदि के बारे में जानकारी ली गई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह ने बाल देखरेख गृहों के संचालकों से कहा कि किसी भी बच्चे व स्टाफ में कोविड के लक्षण पाए जाने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें। किसी नए बच्चे के संस्था में आने पर उसे अलग से आइसोलेट करें। इसके साथ-साथ संस्था में बाहरी व्यक्तियों को प्रवेश न करने दें। बच्चों के स्वास्थ्य के प्रबंध के लिए नियमित व्यायाम, योगा, काउंसलिंग, सुबह की धूप तथा चिकित्सकों की सलाह अनुसार पोषक तत्वों का ध्यान रखा जाए।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा. गुरप्रीत कौर ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी भी व्यक्ति को किसी अनाथ या लावारिस बच्चे की जानकारी मिलती है, कोविड महामारी के कारण माता-पिता, परिवारजनों की मृत्यु हो जाने के कारण बच्चा अनाथ हो जाता है अथवा किसी भी प्रकार के शोषण की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1098 पर या नजदीकी पुलिस स्टेशन पर दें।

Spread the love