चंडीगढ़, 26 अक्तूबर:
भारतीय चुनाव आयोग ने एक पत्र जारी करके वोटर एजुकेशन और अवेयरनैस विषय पर मीडिया की चार कैटेगरीज़ को सम्मानित करने के मकसद से आवेदनों की माँग की गई है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये कार्यालय मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब के प्रवक्ता ने बताया कि आयोग की तरफ से प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक (टेलीविजऩ मीडिया), इलेक्ट्रॉनिकस रेडियो और ऑनलाइन सोशल मीडिया के द्वारा वोटरों को जागरूक करने के लिए काम करने वाले उपरोक्त अदारों से आवेदनों की माँग की गई है। यह आवेदन सीधे तौर पर भारतीय चुनाव आयोग को ऑनलाइन भेजने के साथ-साथ कार्यालय मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब को भी भेजने होगे जिससे आवेदनों को समेत सिफ़ारिश आयोग को भेजा जा सके। आवेदन दायर करने की आखिऱी तारीख़ 20 नवंबर, 2020 है।