हरियाणा में पहली अप्रैल, 2021 से लेकर अब तक 396 मंडियों/खरीद केंद्रों में कुल 83.49 लाख टन गेहूं की आमद हुई है,

चण्डीगढ़, 9 मई – हरियाणा में पहली अप्रैल, 2021 से लेकर अब तक 396 मंडियों/खरीद केंद्रों में कुल 83.49 लाख टन गेहूं की आमद हुई है, जिसमें से 80.76 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। आज 9 मई, 2021 को 107 टन गेहूं की खरीद की गई।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि खरीदे गए गेहूं के लिए 9 मई, 2021 तक लगभग 12977 करोड़ रुपये की अदायगी सीधे किसानों के खातों में की गई है। इसके अतिरिक्त, अब तक 499058 किसानों के 928462 जे. फार्म बनाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा कोरोना महामारी के बढ़ते हुए प्रकोप को रोकने के लिए  प्रदेश में लगाए गए पूर्ण लोकडाउन के दौरान सभी मंडियों में गेंहू की खरीद का कार्य रोक दिया गया है। लेकिन मंडियों में खरीदे गए गेहूं का उठान दैनिक आधार पर सुनिश्चित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान मंडियों एवं खरीद केन्द्रों में आने के लिए गेट पास भी जारी नहीं किए जा रहे हैं। अत: किसानों से आग्रह है कि वे इस महामारी के दौरान घर पर ही रहें और बिना किसी जरूरी कार्य के घर से बाहर न निकलें।

क्रमांक-2021

Spread the love