जिला में बढ़ते हुए कोरोना के केसों को लेकर मुख्य सचिव आलोक निगम ने लघु सचिवालय के उपायुक्त कार्यालय में बैठक ली:

पंचकूला, 10 मई,2021  बैठक में डीसी पंचकूला श्री मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा, नगराधीश सिमरनजीत कौर, पीएमओ डाॅ. सवीर सक्सेना, सिविल सर्जन जसजीत कौर, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता सहित अन्य अधिकारियों से कोरोना, आॅक्सीजन, इंजेक्शन और बैड को लेकर विस्तार से चर्चा की।
उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 के रोगियों के लिये पर्याप्त मात्रा में बैड व इंजैक्शन उपलब्ध है और आॅक्सीजन की सप्लाई धीमी चल रही है। उपायुक्त ने अतिरिक्त मुख्य सचिव से 20 बायपैप, 15 वेंटिलेटर और आॅक्सीजन मुहैया करवाने के लिये कहा। एसीएस ने मौके पर उपायुक्त को 5 वेंटिलेटर उपलब्ध करवाये और उन्होंने उपायुक्त को आश्वस्त किया कि 20 बायपैप एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध करवा दिये जायेंगे और आॅक्सीजन का कोटा जल्द ही उपलब्ध करवाया जायेगा।
एसीएस ने जिलावासियों से अपील की कि हरियाणा सरकार द्वारा कोविड-19 से बचने के लिये लगाये गये लाॅकडाउन का गंभीरता से पालन करें। आमजन बिना ई-पास के अनावश्यक इधर उधर न घूमें। ये सब जनता की भलाई के लिये ही किया जा रहा हैं। उन्होंने जिला के सभी लोगों से सही तरीके से मास्क पहनने की अपील की। मास्क पहनने से ना केवल स्वयं बल्कि औरो को भी संक्रमित होने से आप बचा सकते हो। एसीएस आलोक निगम ने सिविल सर्जन को लोगों की सुरक्षा के लिये अधिक से अधिक सैंपल लेने के निर्देश दिये।
पीडब्ल्यूडी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक निगम जिला में बढ़ते हुए कोरोना के केसों को लेकर लघु सचिवालय के उपायुक्त कार्यालय में अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये।

Spread the love