हिसार 10 मई,2021 डीआईजी बलवान सिंह राणा ने जिलावासियों से अपील की है कि वे सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश की पालना करते हुए बिना किसी उचित कारण अपने घर से बाहर न निकले व कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने में प्रशासन की मदद करें। उल्लंघना पाए जाने पर जिला पुलिस द्वारा सख़्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि सोमवार को निर्देशो की अवहेलना करने वाले 251 वाहन चालकों के मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत चालान किए गए हैं और 31 वाहनों को इम्पाउंड किया गया है। इसी प्रकार से मास्क संबंधित निर्देशो की अवहेलना करने पर 316 नागरिकों के चालान किए गए है।
17 मई तक बढ़ाई गई पाबंदियों को लेकर हिसार पुलिस द्वारा जिले में लगाए गए सभी नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। डीआईजी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए महामारी अलर्ट/सुरक्षित हरियाणा के अंतर्गत सभी दिशा निर्देशों की सख्ती से पालना करवाना सुनिश्चित करे और बिना किसी उचित कारण के बाहर घूमने वाले नागरिकों पर सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग अंकित कर कार्यवाही करें।