हिसार 10 मई,2021 उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने विभिन्न क्षेत्रों के लिए गए डयूटी मेजिस्ट्रेट व इंसीडेंट कमांडर्स को सख्त हिदायत जारी करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत सभी दिशा-निर्देशों की कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित की जाए। प्रदेश सरकार द्वारा 17 मई सुबह 5 बजे की अवधि तक विभिन्न पाबंधियों को बढाया गया है। इसमें अतिरिक्त पाबंधियों को भी जोड़ा गया है। अब शादी समारोह व अंतिम संस्कार में केवल 11 व्यक्ति शामिल हो सकेंगें।
उन्होंने कहा कि गत एक सप्ताह तक रहे लॉकडाउन का व्यापक प्रभाव देखने को मिला है। यदि एक सप्ताह और सभी नागरिक हिदायतों का पालन करेंगें तो कोरोना संक्रमण के मामलों में अवश्य ही कमी आएगी। उपायुक्त ने कहा कि मॉस्क, सोशल डिस्टेंसिंग, हाथों को बार-बार धोना व स्वच्छता संबंधी सभी उपायों को अपनाकर कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। इसके अतिरिक्त सभी नागरिक कोरोना वैक्सीन भी जरूर लगवाएं। कोरोना को हराने का यह सबसे कारगर उपाय है।