चंडीगढ़, 18 जुलाईः
पंजाब सरकार 126 शहरी स्थानीय निकायों का चुनाव अक्तूबर के दूसरे हफ्ते में करवाने की संभावना संबंधी चुनाव आयोग को सिफारिश करके भेजेगी हालाँकि इस मामले में अंतिम फैसला कोविड स्थिति के मद्देनजर किया जायेगा।
हालांकि पंजाब म्युंसिपल एक्ट की धाराओं के अनुसार यह चुनाव सितंबर 2020 में होना है परन्तु मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की अध्यक्षता में मंत्रियों के साथ की गई वीडियो कॉन्फ्रेंस मीटिंग में यह महसूस किया गया कि इस संबंधी अंतिम फैसला अगले कुछ हफ्तों में कोविड की स्थिति को देखने के बाद ही लिया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि सितंबर महीने इस महामारी के चरम पर पहुंचने की संभावना है, इसलिए नगर निगमों और म्युंसिपल्टियों के चुनाव प्रक्रिया संबंधी चुनाव आयोग के समक्ष सिफारिश करने से पहले यह बेहतर होगा कि कोविड के घटनाक्रमों संबंधी सारी स्थिति को देखा जाये।
पंजाब में कोरोना के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मीटिंग में अगले महीने चुनाव करवाने की संभावना को भी रद्द कर दिया गया। मीटिंग में यह भी विचारा गया कि धान की फसल की खरीद और त्योहारों का मौसम अक्तूबर के मध्य में शुरू हो जायेगा जिसके लिए इस समय के दौरान चुनाव करवाना संभव नहीं होगा। सभी मंत्रियों ने इस बात पर सहमति जताई कि सभी पक्षों को ध्यान में रखते हुए स्थानीय निकायों के चुनाव जल्द से जल्द करवाए जाएँ।
स्थानीय निकायों संबंधी मंत्री ब्रह्म मोहिन्द्रा ने मीटिंग में बताया कि उनका विभाग वार्डबन्दी से सम्बन्धित सारा काम इस महीने के अंत तक मुकम्मल कर लेगा। उन्होंने कहा कि विभाग चुनाव को समय पर करवाने के लिए पूरी तरह तैयार है। ब्रह्म मोहिन्द्रा ने बताया कि राज्य सरकार की नीति के अंतर्गत इस चुनाव में 50 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी।