पिहोवा अस्पताल के नए भवन में जल्द मिलेगी स्वास्थ्य सेवाएं:संदीप

खेलमंत्री संदीप सिंह के आदेशों पर तेजी के साथ चल रही है निर्माण कार्य, कोरोना के मरीजों का पिहोवा के राजकीय अस्पताल के नए भवन में जल्द मिलेगी आक्सीजन
पिहोवा 9 मई,2021 हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि पिहोवा अस्पताल के नए भवन में नगर वासियों को जल्द स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल पाएगा। इस अस्पताल में निर्माण कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। इतना ही नहीं नए भवन में मरीजों को आक्सीजन की संजीवनी भी मिलेगी। इसके लिए आक्सीजन का प्लांट लगाने का काम भी शीघ्र शुरु हो जाएगा।
खेलमंत्री संदीप सिंह ने बातचीत करते हुए कहा कि पिहोवा में अस्पताल के नए भवन का कार्य धीमी गति के साथ चल रहा था। लेकिन कोविड के मरीजों की संख्या बढऩे और आक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए इस प्रौजेक्ट को तेजी के साथ पूरा करने के आदेश दिए गए और अब पल-पल की जानकारी अधिकारियों के साथ सांझा की जा रही है। इससे यह प्रौजेक्ट आगामी कुछ दिनों में बन कर तैयार हो जाएगा। इसके साथ इस अस्पताल के नए भवन में 70 लाख रुपए की लागत से आक्सीजन का प्लंाट भी शीघ्र लग जाएगा। इस प्लांट से 30 मिट्रिक टन आक्सीजन तैयार हो पाएगी। यह आक्सीजन 100 बैड के मरीजों को सीधी मिल पाएगी।
उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पिहोवा में मुख्यमंत्री के प्रयासों से नागरिकों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पाएगी। आज सभी को कोविड-19 महामारी की इन चुनौतियों एवं परिस्थितियों का डट कर मुकाबला करना होगा। राज्य सरकार कोविड के मरीजों के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए कटिबद्घ है, इसी कड़ी में कोविड के गरीब मरीजों के लिए आर्थिक सहायता करने का निर्णय भी लिया गया है।

Spread the love