ऑन लाइन ग्रीष्मकालीन शिविर 17 मई से शुरू : डीसी सुजान सिंह

कैथल, 12 मई,2021 कोरोना महामारी के संकट के दौरान जब हर कोई अपने घरों में रहने को मजबूर है और बच्चे घरों में अकेलापन महसूस कर रहे हैं। ऐसे में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव प्रवीण अत्री के निर्देशानुसार राज्य बाल कल्याण अपनी प्रतिबद्घता को दोहराते हुए बच्चों को ऑन लाइन प्लेटफार्म के माध्यम से बड़ा मंच प्रदान करने जा रहा है ।
यह जानकारी उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुजान सिंह ने देते हुए बताया कि कोविड-19 के संकट के दौरान परिषद आगामी 17 मई से 6 जून 2021 तक ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन करने जा रही है, जिसके माध्यम से विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ बच्चों को ऑन लाइन प्रशिक्षण देंगे और सप्ताहांत में उन्हीं विषयों को लेकर बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई जायेंगी। ऑन लाइन प्लेटफार्म की उपलब्धता से बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से घर बैठे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। उन्होंने कहा है कि ऑन लाइन ग्रीष्मकालीन शिविर 2021 में विशेषज्ञ बच्चों को कोविड-19 में सकारात्मक विचारों की जागरूकता, कोविड-19 वैैक्सीन लगवाने की जागरूकता, कोरोना वॉरियर्स का सम्मान बढ़ाने वाले जागरूकता समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षित करेंगे और प्रशिक्षण उपरांत बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे।
उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में जैसे पेंटिंग, स्कैचिंग, बेकार वस्तुओं से उपयोगी वस्तु बनाना, गायत्री मंत्र गायन, एकल लोक गीत, एकल लोक नृत्य, ब्लॉग/निबंध लेखन, पोस्टर बनाना, नारा लेखन, कार्ड बनाना, एकल प्रार्थना एवं भजन गायन, एकल फिल्मी गीत, एकल फिल्मी नृत्य, प्राणायाम, बेबी शौ, पेपर क्राफ्ट, कैलीग्राफी, भाषण, राष्ट्रीय गान / वंदे मातरम / शांति पाठ गायन, एकल कत्थक नृत्य, देशभक्ति गीत पर एकल नृत्य के माध्यम से बच्चे ऑन लाइन अपनी प्रस्तुतियां परिषद द्वारा जारी पोर्टल लिंक पर अपलोड की जा सकेंगी जो कि परिषद् की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ-साथ शारीरिक रूप से मजबूती के लिए ऑन लाइन माध्यम के द्वारा ही सूर्य नमस्कार का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा और प्रतियोगिता भी करवाई जायेगी।

Spread the love