अम्बाला, 12 मई,2021 ओएसीएस कमर्शियल प्राईवेट लिमिटड ने कंपनी के चेयरमैन दीप मल्होत्रा के निर्देशानुसार आज बुधवार को उपायुक्त अशोक कुमार को ऑक्सीजन की बाईपैप की तीन मशीने दी ताकि कोरोना काल के दौरान लोगों के जीवन रक्षण में काम आ सके। कंपनी के एचआर हैड संजय शुक्ला ने मशीने देते हुए कहा कि हमारी कंपनी का मुख्य उद्देश्य जनसेवा है और हमारी कंपनी पहले भी प्रशासन का सहयोग करती रही है। रैडक्रास को भी कंपनी द्वारा आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई थी और अब ऑक्सीजन की बाईपैप मशीने उपायुक्त को दी गई हैं ताकि कोरोनाकाल के समय मरीजों की सहायता हो सके। इस मौके पर सिविल सर्जन डा0 कुलदीप सिंह और पंकज शर्मा भी उपस्थित थे।