नारायणगढ़, 13 मई,2021 नारायणगढ़ के सेक्टर 4 हुड्डा में बनाये गए मेक्रो कंटेनमैंट क्षेत्र का एस डी एम डॉ0 वैशाली शर्मा ने बुधवार को नगरपालिका व पुलिस टीम के साथ दौरा किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने देखा कि कंटेनमैंट जोन में निर्माणाधीन तीन मकानों में काम चल रहा है। औचक निरीक्षण में एसडीएम को अचानक लेबर दिखाई दी। मौके पर जाकर जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि प्रतिदिन बाहर से लेबर आती है और मकान बनाने का काम चल रहा है। जबकि कोविड 19 के प्रसार को रोकने के लिए कंटेनमैंट जोन में आवाजाही बन्द की हुई है। पूछताछ करने पर पता चला कि लेबर में काम करने वाले व्यक्ति कंटेनमैंट जोन क्षेत्र से बाहर से आते जाते है जिस पर एसडीएम ने पुलिस को कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
एसडीएम ने कहा कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए यह आवश्यक है कि कोविड-19 गाइड लाइन की सभी लोग पालना करें। उन्होंने कहा कि नियमों की पालना करके ही कोरोना वायरस पर विजय प्राप्त की जा सकती है।
मेक्रो कंटेनमैंट क्षेत्र में स्थित निर्माणाधीन मकान में कंटेनमैंट जोन से बाहर से आकर काम करने वाली लेबर।